कैटवॉक कर वीरेंद्र मिस्टर और ज्योति बनी मिस फेयरवेल

जागरण संवाददाता रोहतक पार्टी हॉल को रंग-बिरंगे बैलून और लाइटिग से सजाया गया। इसके स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:48 PM (IST)
कैटवॉक कर वीरेंद्र मिस्टर और ज्योति बनी मिस फेयरवेल
कैटवॉक कर वीरेंद्र मिस्टर और ज्योति बनी मिस फेयरवेल

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पार्टी हॉल को रंग-बिरंगे बैलून और लाइटिग से सजाया गया। इसके साथ दीवारों पर एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को फोटो कोलॉज बनाकर कर लगाया गया। यह नजारा बाबा मस्थनाथ विश्वविद्यालय के विधि विभाग में देखने को मिला। शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जूनियर्स ने अपने सीनियर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया। पार्टी को यादगार बनाने के लिए जूनियर और सीनियर छात्रों ने मिलकर दमदार प्रस्तुति पेश की। सभी ने मिलकर पंजाबी, हरियाणवीं गानों पर डांस किया और जमकर सेल्फी ली। मंच का संचालन के करते हुए जूनियर छात्रों ने सीनियर्स की जमकर तारीफ और फन गेम में एन्जॉय कराया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्रों को विधि व्यवसाय के महत्व एवं विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और अपने अनुभवों को सांझा किया। कैट वॉक राउंड में वीरेंद्र और ज्योति ने ज्यूरी का दिल जीता और अपने सिर पर मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल का ताज सजाया। इस दौरान डा. राजकुमार, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. मनीष दलाल, प्रो. राजन राठी, प्रो. राजरानी, डा. ज्योति, एम नीरन, भीष्म, कविता, चम्पा मौजूद रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी