बैंक कर्मचारी बता खाते से उड़ाए एक हजार रुपये

संवाद सहयोगी, महम : मातो भैणी निवासी महिला मोनिका से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर ओटीपी पूछ कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 07:39 PM (IST)
बैंक कर्मचारी बता खाते से उड़ाए एक हजार रुपये
बैंक कर्मचारी बता खाते से उड़ाए एक हजार रुपये

संवाद सहयोगी, महम : मातो भैणी निवासी महिला मोनिका से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर ओटीपी पूछ कर एक हजार रूपए उड़ा लिए। बाद में महिला ने पूछताछ की तो ऑनलाइन ठगी करने वाले ने पीड़ित महिला से ही गाली गलोच शुरू कर दी। भैणी मातो निवासी मोनिका ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में बताया कि उसका खाता सैमाण स्थित ओबीसी बैंक में है। 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को कोटक महेंद्र बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपकी इंश्योरेंस की पॉलिसी समाप्त हो चुकी है। आप इस खाते में पांच हजार रुपये डाल दो। महिला के मना करने पर ठग ने डेबिट कार्ड का नंबर व फोन पर आया ओटीपी पूछ कर खाते से एक हजार रुपये निकाल लिए। लेकिन दोबारा फोन पर बात करने पर ठग महिला को ही गालियां देने लगा। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

chat bot
आपका साथी