बुलेट पर देखा बब्बर खालसा की टी-शर्ट पहने युवक, शहर में हड़कंप, पुलिस हरकत में आई

जागरण संवाददाता, रोहतक : बब्बर खालसा आतंकी संगठन की टी-शर्ट पहने एक युवक ने शहर मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 07:41 PM (IST)
बुलेट पर देखा बब्बर खालसा की टी-शर्ट पहने युवक, शहर में हड़कंप, पुलिस हरकत में आई
बुलेट पर देखा बब्बर खालसा की टी-शर्ट पहने युवक, शहर में हड़कंप, पुलिस हरकत में आई

जागरण संवाददाता, रोहतक :

बब्बर खालसा आतंकी संगठन की टी-शर्ट पहने एक युवक ने शहर में बुलेट बाइक पर चक्कर लगाकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए काफी दौड़-धूप की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि त्योहारी सीजन के साथ-साथ एक दिन बाद शहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा भी होनी है। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर को दी गई थी। यह दहशत फैलाने की साजिश भी हो सकती है या इसे बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रायल भी माना जा सकता है। पुलिस इस सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर करीब 12 बजे विकास नाम के युवक ने सूचना दी। सूचना देने वाले ने बताया कि मानसरोवर पार्क और किला रोड पर बुलेट बाइक पर एक युवक बब्बर खालसा आतंकी संगठन की टी-शर्ट पहने युवक घूम रहा है। पुलिस तुरंत हरकत में आई और शहर में युवक को बुलेट बाइक सवार की खोजबीन में लग गई। पुलिस को युवक का कोई अता-पता नहीं मिला। पुलिस ने फिर सूचना देने वाले विकास से संपर्क किया। विकास बिजनेसमैंन है, जिसने बताया कि मेडिकल मोड़ पर बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन लिखी टी-शर्ट में एक युवक को देखा। उसने बाइक का पीछा किया और किला रोड पर युवक को रुकवाकर पूछता कि आतंकवादी संगठन की टी-शर्ट क्यों पहर रखी है। लेकिन वह बुलेट लेकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं लग पाया।

---------------------

पुलिस कंट्रोल पर इस तरह की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर शहर में नाकाबंदी करके युवक को तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस शहर में गश्त भी कर रही है।

रोशन लाल चौकी प्रभारी, किला रोड पुलिस चौकी

यह जानिए बब्बर खालसा संगठन बारे

बब्बर खालसा इंटरनेशनल, जिसे बब्बर खालसा भी कहा जाता है, भारत में स्थित एक खालिस्तान आतंकवादी संगठन है। भारतीय और ब्रिटिश सरकार सिख स्वतंत्र राज्य का निर्माण के कारण बब्बर खालसा को एक आतंकवादी समूह मानता है, जबकि इसके समर्थकों को यह प्रतिरोध आंदोलन माना जाता है। इसने पंजाब विद्रोह में एक प्रमुख भूमिका निभाई। बब्बर खालसा इंटरनेशनल 1978 में बनाया गया था। कई सिख निहारकर संप्रदाय के साथ संघर्ष में मारे जाने के बाद। यह 1980 के दशक के पंजाब विद्रोह में सक्रिय था। लेकिन 1990 के दशक में कई वरिष्ठ सदस्यों को पुलिस के साथ'मुठभेड़ों'में मारे जाने के बाद इसका प्रभाव घट गया था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को कनाडा, जर्मनी, भारत और यूनाइटेड ¨कगडम सहित कई देशों में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी