64 हजार पशुओं को लगाने के लिए 43 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची, अभियान शुरू

64 हजार पशुओं को लगाने के लिए 43 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची अभियान शुरू - जिले में हालात जानने के लिए चंडीगढ़ से पहुंचे संयुक्त निदेशक - वैक्सीनेशन की जांच की कई गोशालाओं में किया औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 08:06 PM (IST)
64 हजार पशुओं को लगाने के लिए 43 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची, अभियान शुरू
64 हजार पशुओं को लगाने के लिए 43 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची, अभियान शुरू

जागरण संवाददाता, रोहतक:

पशुओं में लंपी स्किन बीमारी और सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से निपटने के लिए रोहतक के इंतजामों को लेकर सरकार की सीधी नजर है। वीरवार को चंडीगढ़ से पशु पालन विभाग के डा. बीएस रांगी जिले के हालातों की जांच करने के लिए पहुंचे। सुबह रोहतक में वैक्सीनेशन की शुरूआत की। इसके बाद जिले की कई गोशालाओं व दूसरे स्थानों पर भी औचक निरीक्षण किया। वहीं, जिले में 64 हजार पशुओं को लंपी स्किन बीमारी से बचाने के लिए 43 हजार वैक्सीन की डोज आ चुकी हैं। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. सूर्या खटकड़ ने बताया कि संयुक्त निदेशक ने सुबह वैक्सीनेशन का शुभारंभ कराया। जिले में 22 पंजीकृत व गैर पंजीकृत गोशालाओं के साथ ही करीब 64 हजार पशु हैं। इनमें गोशालाओं में करीब 25 हजार गोवंश हैं। इससे पहले भी करीब 10 हजार पशुओं के वैक्सीन लगाने का कार्य हो चुका है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. खटकड़ ने बताया कि 43 हजार डोज में से पहले दिन करीब आठ हजार वैक्सीन लगा दी गईं। शुक्रवार को करीब 20 हजार पशुओं के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संयुक्त निदेशक की मौजूदगी में गोशालाओं व दूसरे स्थानों पर पशुओं के वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद संयुक्त निदेशक ने मोखरा स्थित गोशाला में निरीक्षण किया। यहां लंपी स्किन बीमारी को लेकर वार्ता की। इसके बाद कलानौर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर मामले को लेकर विभागीय तैयारियों की समीक्षा की। बहू अकबरपुर, पहरावर और खरावड़ गोशाला में भी निरीक्षण किया। दूसरी ओर, दोनों ही बीमारियों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों और सरकार स्तर से किए जा रहे इंतजामों को लेकर लघु सचिवालय में बैठक की। मृत पशुओं के निपटान के लिए इन नंबरों पर करें फोन : डीसी

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने नगरवासियों से मृत पशुओं के निपटान की कार्यवाही में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को किसी भी स्थान पर कोई भी मृत पशु (सूअर व अन्य प्रकार के पशु) मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुंदर सिंह के मोबाइल नंबर 82959-00940 तथा सफाई निरीक्षक हर्ष चावला के मोबाइल नंबर 82959-00941 पर सूचना दें ताकि मृत पशुओं का जल्द से जल्द निपटान किया जा सके।

chat bot
आपका साथी