राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए बनाए गए 30 सेक्टर

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:35 PM (IST)
राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए बनाए गए 30 सेक्टर
राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए बनाए गए 30 सेक्टर

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। एमडीयू के आइएचटीएम के कांफ्रेंस हाल में में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के उच्चाधिकारियों ने रोहतक में डेरा डालते हुए तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। योगगुरु बाबा रामदेव साधकों को योगाभ्यास कराएंगे।

एसीएस राजीव अरोड़ा ने बताया कि एमडीयू में कार्यक्रम स्थल को 30 सेक्टर में बांटा गया है। पहली दो कतारें अतिविशिष्ट लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। सेक्टरों के बीच में मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें देखकर प्रतिभागी आसानी से योगाभ्यास कर सकेंगे। पेयजल, स्वच्छता औरर शौचालयों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है, जो संस्थानों को अलॉट कर दी गई है। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के नक्शे का भी अवलोकन किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा, एडीजीपी ओपी सिंह, आयुष विभाग की महानिदेशक अवनित पी कुमार, कार्यक्रम के राजनीतिक समन्वयक जगदीश चोपड़ा, रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव, उपायुक्त आरएसवर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। ऐसे कर सकते हैं प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन : वर्मा

उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए केवल मात्र अपना नाम व मोबाइल नंबर भरना होगा और बाकी के सभी कॉलम में विकल्प दिए गए हैं। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए एसडीएम रोहतक कार्यालय में सहायता केंद्र एवं कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को एक जैसी टी-शर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 2700 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सुंदरता को बनाए रखने के लिए साज-सज्जा का कार्य किया जाएगा। स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर झंडे भी लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं की प्रतिभागिता संख्या के बारे में भी विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में ये रहे मौजूद

स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा, एडीजीपी ओपी सिंह, आयुष विभाग की महानिदेशक अवनित पी.कुमार, कार्यक्रम के राजनीतिक समन्वयक जगदीश चोपड़ा, रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त आरएस वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, झज्जर के उपायुक्त संजय जून, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, महम के एसडीएम रविन्द्र कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम तरूण पावरिया, नगराधीश रोहतक महेश कुमार, भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ी व सहकारिता मंत्री के मीडिया सलाहकार नवीन नैन, पतंजलि योगपीठ के राज्य समन्वयक ईश आर्य, सह राज्य प्रभारी दया आर्य व जगबीर आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी