नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करें : डॉ. गुलिया

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैश्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा संघ के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दि

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 01:02 AM (IST)
नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करें : डॉ. गुलिया

जागरण संवाददाता, रोहतक :

वैश्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा संघ के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन डॉ. रणबीर ¨सह गुलिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एमडी यूनिवर्सिटी ने बच्चों को विस्तार व्याख्यान दिया। प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ. गुलिया का स्वागत किया और कहा कि लोगों को ईमानदारी के साथ पसंद करें। स्वयं अधिक बोलने की अपेक्षा दूसरों को अधिक सुनें, नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करें, लगातार अपने में निरीक्षण और सुधार करते रहे। डॉ. गुलिया ने बच्चों को कहा कि जिस तरह बूंद-बूंद से सागर भरता है, घटना-घटना से इतिहास बनता है उसी प्रकार अच्छे इंसानों से अच्छा समाज बनता है, व्यक्ति की पहचान व्यक्ति के काम से होती है व्यक्ति अपने कर्मो से बड़ा बनता है न कि अपने जन्म से। हर व्यक्ति को समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यवस्था को बदलने के लिए मानसिकता को बदलना बहुत आवश्यक है। एनएसएस के विद्यार्थियों ने आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ और स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एनएसएस के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने डॉ. गुलिया के प्रेरणादायी वक्तव्य के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. आरए भारद्वाज, डॉ. वीके मित्तल, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, प्रो. गीता गुप्ता, डॉ. उन्मेष मिश्र, डॉ. रोहताश ¨सह व राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी