अब 65 सौ रुपये प्रतिमाह में उपचार, टेस्ट होंगे मुफ्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना जीवन रेखा के अंतर्गत रोगियों को अब 65 स

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 01:00 AM (IST)
अब 65 सौ रुपये प्रतिमाह में उपचार, टेस्ट होंगे मुफ्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना जीवन रेखा के अंतर्गत रोगियों को अब 65 सौ रुपये प्रतिमाह में उपचार उपलब्ध हो सकेगा। इससे पहले 8830 रुपये प्रतिमाह में उपचार किया जाता था। वहीं, इस बीमारी के सभी टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। निजी अस्पतालों में अगर उपचार, दवा बिक्री या टेस्ट में धांधली की शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन कार्यालय में पत्र भेज दिए हैं। वहीं, रोहतक आई डीजी हेल्थ डा. कमला ¨सह ने दिए हैं।

कार्यकारी सिविल सर्जन डा. कुलदीप ¨सह ने बताया कि डीजी हेल्थ डा. कमला ¨सह शनिवार को पीजआइ में चल रहे साक्षात्कार में पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जीवन रेखा योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के मरीजों को अब 65 सौ रुपये प्रतिमाह में उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीमारी के उपचार संबंधित सभी टेस्ट मुफ्त कराए जाएंगे और इसका खर्च दवा बेचने वाली कंपनी वहन करेगी। बीपीएल और एससी मरीजों का उपचार सरकार दवा खरीदकर मुफ्त कराएगी। दवा अगले सप्ताह से उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें कि बीमारी के उपचार में दवा बिक्री व टेस्टों के नाम पर मरीजों से निजी अस्पताल में की जा रही वसूली की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है। इससे पहले लगभग दो माह से रोगियों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब, 65 सौ रुपये प्रतिमाह में उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से भी स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी