'विधायक के परिवार से हूं, काली फिल्म नहीं उतरने दूंगा'

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के दिल्ली रोड पर बुधवार को वाहनों की चे¨कग के दौरान आरएसओ और पुलिस को न

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:01 AM (IST)
'विधायक के परिवार से हूं, काली फिल्म नहीं उतरने दूंगा'

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के दिल्ली रोड पर बुधवार को वाहनों की चे¨कग के दौरान आरएसओ और पुलिस को नेताओं एवं अधिकारियों की सिफारिशों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ट्रैफिक यूनिट एक की टीम ने किसी की एक नहीं सुनी और काली फिल्म लगाने वालों के बखूबी चालान किए। इस दौरान एक कार में सवार तीन युवकों में से एक युवक ने तो यहां तक बोल दिया कि वह विधायक के परिवार से है और बाद में उन्हें देख लेगा। इस कार का भी चालान किया गया। हालांकि यह नहीं बताया गया कि किस विधायक के परिवार से है।

बुधवार की शाम चार बजे से लेकर छह बजे तक नाका लगाकर दिल्ली रोड पर वाहनों की चे¨कग अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच ऐसे वाहनों के चालान किए गए, जिनके ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी को चला रहे थे। जिस समय आरएसओ और ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक चालक से बात कर रहे थे, उसी समय एक कार आई जिस पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी। गाड़ी के अंदर से तीन युवक उतरे, जिनमें से एक युवक ने खुद को जिला कारागार के अधिकारी का बेटा बताया, दूसरे ने विधायक के परिवार से बताया और तीसरे ने एक पुलिस अधिकारी के परिवार से बताया। तीनों से काले फिल्म लगे होने की परमीशन मांगी गई तो वह बौखला गए और उन्होंने फिल्म की परमीशन नहीं दिखाई। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इस कार का चालान कर दिया। इस दौरान कई गाड़ी चालकों का चालान इसलिए किया गया, क्योंकि वह गलत दिशा में गाड़ी को चला रहे थे। टीम में आरएसओ प्रवक्ता हैप्पी जांगड़ा, ट्रैफिक यूनिट के उपनिरीक्षक तिलकराज, एएसआई राजकुमार, सिपाही अनिल, होमगार्ड मनोज व बबलू शामिल थे।

chat bot
आपका साथी