एलएलबी व बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा आज

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के लिए एलएलबी (आ

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 10:18 PM (IST)
एलएलबी व बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा आज

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के लिए एलएलबी (आनर्स) पंचवर्षीय पाठ्यक्रम तथा बैचलर आफॅ फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दो जुलाई को आयोजित की जाएगी।

मदवि के कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि दोनों प्रवेश परीक्षाएं प्रात: 11 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। एलएलबी (आनर्स) पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में 1819 तथा बी फार्मेसी में 841 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। बीफार्मेसी प्रवेश परीक्षा के लिए फार्मेसी विभाग, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग विभाग (र्यूआईटी), तथा ईसीई विभाग (र्यूआईटी) में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। एलएलबी (पंच वर्षीय) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए गणित विभाग, आईएचटीएम, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल, यूआईईटी (सिविल ब्लॉक) कामर्स, इमसार, लॉ (ब्लाक-वन), लॉ (ब्लॉक टू) में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों में जरूरत पड़ने पर ऑन-द-स्पॉट मैन्युल रोल नंबर/एडमिट कार्ड देने को प्रावधान रखा गया है।

बुधवार को रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस ¨सधु ने प्रवेश परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा परीक्षा संचालन को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष प्रो बदरूद्दीन, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी नरसिहन और विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस प्रो. नसीब ¨सह गिल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक, यूसीसी प्रो जीपी सरोहा उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस ¨सधु ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को साथ में एक फोटो व पहचान पत्र साथ रखना होगा। साथ ही, प्रवेश परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटूथ साथ नहीं रख सकते।

chat bot
आपका साथी