कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दो झुलसे

कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रविवार देर रात भीषण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:00 PM (IST)
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दो झुलसे
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दो झुलसे

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जल गया और वहां सो रहे दो युवक झुलस गए, जिन्हें भिवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया।

रीको दमकल केंद्र प्रभारी राजू ने बताया कि रविवार देर रात तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में रवि ठेकेदार के गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी डीएसपी हरीराम कुमावत सहित भिवाड़ी थाना पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह से गोदाम में सो रहे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 19 वर्षीय वीरु व 25 वर्षीय दीपक झुलस गए, जिन्हें पुलिस ने भिवाड़ी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अलवर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वीरु व दीपक चचेरे भाई हैं और यहां कबाड़ के गोदाम में काम करते थे। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू करवाया। सुबह आग पर काबू पाया लिया गया। आग में झुलसे युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी