सीवर ओवरफ्लो की समस्या से बढ़ी परेशानी

शहर की हंसनगर कालोनी में पिछले करीब एक पखवाड़े से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 05:42 PM (IST)
सीवर ओवरफ्लो की समस्या से बढ़ी परेशानी
सीवर ओवरफ्लो की समस्या से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर की हंसनगर कालोनी में पिछले करीब एक पखवाड़े से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण दूषित पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

अधिकारियों पर लगाया फोन नहीं उठाने का आरोप: सहयोग एक प्रयास फाउंडेशन की अध्यक्षा विजया चौहान ने कहा कि कालोनी की पांच नंबर गली में पिछले 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर ओवरफ्लो होने के चलते पूरी गली दूषित पानी से भरी हुई है, जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं कई दिनों से दूषित पानी जमा होने के कारण आसपास का महौल दुर्गंधमय बना हुआ है। इसको लेकर 31 दिसंबर को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई थी, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है। वहीं अधिकारियों के पास सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर कई बार फोन भी कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। जबकि पार्षद जल्द समाधान कराने का आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हमारे पास शिकायत आ गई है। सोमवार को कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह दिक्कत आ रही है।

- दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी