रेजांगला समारोह में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोसली के गांव सुरहेली में शनिवार को रेजांगला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण उत्थान संस्था व शहीद कल्याण फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायु सेना के पूर्व प्रमुख एवाइ टिपनिश मुख्य अतिथि तथा परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव, पूर्व उप सेना अध्यक्ष ले. जनरल जेबीएस यादव, पूर्व डीजी इंफेंट्री ले. जनरल सत्यवीर यादव, पूर्व आर्मी कमांडर ले. जनरल आरके गौड विशिष्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:27 PM (IST)
रेजांगला समारोह में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रेजांगला समारोह में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोसली के गांव सुरहेली में शनिवार को रेजांगला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण उत्थान संस्था व शहीद कल्याण फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायु सेना के पूर्व प्रमुख एवाइ टिपनिश मुख्य अतिथि तथा परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र यादव, पूर्व उप सेना अध्यक्ष ले. जनरल जेबीएस यादव, पूर्व डीजी इंफेंट्री ले. जनरल सत्यवीर यादव, पूर्व आर्मी कमांडर ले. जनरल आरके गौड़ विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर, इनेलो नेता करन चौटाला, अभिनेता राजपाल यादव, रवि यादव व पूर्व मिस इंडिया एवं अभिनेत्री सयाली भगत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ग्रामीण उत्थान संस्था के संयोजक एवं समारोह के आयोजक डा. टीसी राव ने समारोह की अध्यक्षता की।

समारोह में आए अतिथियों ने स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए तथा 2 मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि रेजांगला युद्ध में शहीद हुए अधिकतर जवान अहीरवाल क्षेत्र के थे। वीर सैनिकों ने चीनी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उनकी शहादत हमेशा प्रेरक रहेगी। समारोह में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग भी की गई। इस अवसर पर कर्नल पिल्ले, लीजेंड्री ग्रैंडमास्टर शौर्य भारद्वाज, ले. जनरल राज कादयान, ले. जनरल बलवीर ¨सह, ले. जनरल रणजीत ¨सह, ले. जनरल रणवीर ¨सह, आइजी केएस यादव, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन सत्यवीर नाहड़िया ने किया।

chat bot
आपका साथी