दिल्ली जा रही यात्रा रोकने के लिए हाईवे पर पुलिस बल तैनात

अहमदाबाद से एक अगस्त को शुरू हुई भीम रुदन यात्रा को रोकने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 स्थित जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर पर जिला पुलिस द्वारा रविवार को दोपहर बाद बेरिकेड लगा दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 08:11 PM (IST)
दिल्ली जा रही यात्रा रोकने के लिए हाईवे पर पुलिस बल तैनात
दिल्ली जा रही यात्रा रोकने के लिए हाईवे पर पुलिस बल तैनात

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: अहमदाबाद से एक अगस्त को शुरू हुई भीम रुदन यात्रा को रोकने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 स्थित जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर पर जिला पुलिस द्वारा रविवार को दोपहर बाद बेरिकेड लगा दिए गए। देर शाम तक यात्रा खेड़ा बार्डर पर नहीं पहुंची थी। बार्डर पर भारी पुलिस बल की तैनात रहा। जिलाधीश की ओर से बावल क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. एम रविकिरण भी हाईवे पर पहुंचे तथा आवश्यक निर्देश दिए।

एक अगस्त को हुई थी यात्रा शुरू:

सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक मार्टिन मैकवान के नेतृत्व में भीम रुदन यात्रा एक अगस्त को दिल्ली के लिए अहमदाबाद से रवाना हुई थी। यात्रा में देश के करीब 17 राज्यों के 400 कार्यकर्ता शामिल हैं। छुआछूत मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर तैयार किया गया 1111 किलो वजन का पीतल का सिक्का भी यात्रा में साथ लेकर चला जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य नए संसद भवन में स्थापित करने के लिए यह सिक्का आठ अगस्त को दिल्ली में राष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष को सौंपना है।

भारी पुलिस बल रहा तैनात:

यात्रा को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़ा बार्डर पर रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम तक पुलिस यात्रा का इंतजार करती रही। रेवाड़ी के अतिरिक्त पलवल व नूंह से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग की ओर से भी रविवार को धारा-144 के आदेश जारी किए गए। जारी आदेशों में कहा गया है कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर किसी भी तरह के प्रदर्शन व यात्रा निकालने की अनुमति नहीं है। प्रशासन के अनुसार दिल्ली में यात्रा व प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। यात्रा की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का भी अंदेशा है, जिससे आमजन में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। जिलाधीश ने बावल क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन, यात्रा, भीड़ के एकत्रित होने, हथियार लेकर चलने व पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई है।

chat bot
आपका साथी