एमएसपी बढ़ाना किसान हित में ऐतिहासिक कदम

भाजपा नेता सुनील यादव ने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर भाजपा ने ऐतिहासिक कार्य किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:39 PM (IST)
एमएसपी बढ़ाना किसान हित में ऐतिहासिक कदम
एमएसपी बढ़ाना किसान हित में ऐतिहासिक कदम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : भाजपा नेता सुनील यादव ने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर भाजपा सरकार ने किसान हित में ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि किसानों के हित में अगर कोई राजनीतिक दल है तो वह सिर्फ भाजपा ही है। सुनील यादव ने कहा कि बाजरा इस सीजन से सरकारी खरीद केंद्रों पर 2150 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। दक्षिणी हरियाणा के किसानों को इसका विशेष तौर पर लाभ मिलेगा। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान (कॉमन वेरायटी) का एमएसपी 1815 रुपये से बढ़ाकर 1868 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1835 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। दोनों के एमएसपी में 53 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। बाजरे का एमएसपी 145 रुपये की वृद्धि के साथ 2150 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यादव ने कहा कि फसलों का इतना अधिक भाव पूर्व की किसी भी सरकार ने नहीं बढ़ाया है। अन्य दलों के लोग सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करते रहे हैं लेकिन किसान हित में कदम सिर्फ भाजपा ने ही उठाया है। किसान भी अब समझ चुके हैं कि भाजपा शासनकाल में ही उनके हितों की रखवाली हो रही है। सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने किसान की आय दोगुनी करने का जो संकल्प लिया था वह अब पूरा हो गया है। धरतीपुत्र सरकार के इस निर्णय के बाहर राहत महसूस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी