बावल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रशासन की ओर से बावल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बावल के मुख्य बाजार, भगतराम चौक के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार मनीष कुमार के साथ नगर पालिका सचिव कर्मबीर, नगर पालिका प्रधान अमर ¨सह महलावत सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से फर्श व टीन शेड तोड़े गए। एसडीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल साथ होने से ज्यादा विरोध नहीं कर पाए। -----------------------

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 09:20 PM (IST)
बावल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
बावल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सहयोगी, बावल : प्रशासन की ओर से बावल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बावल के मुख्य बाजार, भगतराम चौक के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार मनीष कुमार के साथ नगर पालिका सचिव कर्मबीर, नगर पालिका प्रधान अमर ¨सह महलावत सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए गए फर्श व टीन शेड तोड़े गए। लंबे समय से आ रही थी अतिक्रमण की शिकायत

बावल के मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने मनमर्जी से सड़कों तक अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से एसडीएम व नगर पालिका के अधिकारियों के पास पहुंच रही थी। एसडीएम के आदेशों पर बुधवार को नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। नपा की टीम ने दर्जनों दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर हल्का विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस फोर्स साथ होने के कारण दुकानदार ज्यादा विरोध नहीं कर पाए।

chat bot
आपका साथी