दलित पिछड़ा एकता मंच महिलाओं को करेगा एकजुट

भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 07:15 PM (IST)
दलित पिछड़ा एकता मंच महिलाओं को करेगा एकजुट
दलित पिछड़ा एकता मंच महिलाओं को करेगा एकजुट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त राष्ट्रीय चेयरपर्सन पूजा खटक का हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत ¨सह दहिया व हरियाणा भाट समाज के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सांकला थे। प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण जाटव व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत ¨सह दहिया ने दलित, पिछड़े व कमेरे वर्ग को आह्वान किया कि वे समाज में फैली कुरूतियों का डटकर विरोध करें। दलित पिछड़ा एकता मंच की नव नियुक्त राष्ट्रीय चेयरपर्सन पूजा खटक ने कहा कि वे मंच में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा करेगी। भाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सांकला व प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण जाटव ने कहा कि आज महिलाओं को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। समारोह में महावीर ¨सह खंडेलवाल, मनवीत तंवर, रामनिवास, आजाद ¨सह दांगी, गीता देवी, सुमन देवी, प्रमिला देवी, ज्योति देवी, अर्चना, दीपिका, सुमन, सतबीर रंगा, अशोक खटक, राजेश कश्यप, रणबीर भौरिया हंस राज अहलावत, सतीश कुमार दुग्गल, प्रमोद रेवाड़िया, अमित कायत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी