सोसायटी में सुविधाओं के लिए उपायुक्त को दी शिकायत

धारूहेड़ा स्थित एक सोसायटी के बीपीएल फ्लैट धारकों ने सीवरेज लाइन की परेशानी पर रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:04 PM (IST)
सोसायटी में सुविधाओं के लिए उपायुक्त को दी शिकायत
सोसायटी में सुविधाओं के लिए उपायुक्त को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : धारूहेड़ा स्थित एक सोसायटी के बीपीएल फ्लैट धारकों ने सीवरेज लाइन दुरुस्त करने तथा असामाजिक गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त यशेंद्र सिंह को शिकायत दी है।

शिकायत में सोसायटी के निवासियों ने कहा है कि सोसायटी में 244 बीपीएल फ्लैट है। निर्देशानुसार सभी प्रकार का चार्ज भी जमा कर दिया गया था। जब लोगों ने फ्लैट में रहना शुरू किया तो पता लगा कि सीवर लाइन बंद है। लोगों ने अपने खर्चे पर सीवर लाइन की सफाई करा दी थी। आगे सीवर लाइन का लेवल अधिक ऊंचा होने के कारण पानी नहीं जा पा रहा है। इस बारे में वह कई बार शिकायत भी कर चुके है। परंतु कोई समाधान नहीं हो रहा है। शिकायत में कहा गया है कि सोसायटी में कुछ बाहरी लोग भी किराए पर मकान लेकर रहने लगे है। रात के समय स्ट्रीट लाइटों की भी व्यवस्था नहीं है। शिकायत में उपायुक्त से सभी समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। इस अवसर पर राजेश कुमार, अनिल, प्रदीप, कमल किशोर, रमेश, सपना, भूपेंद्र, सुशील, मुकेश, राजकुमार, पवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी