बोलेरो,मिनी बस व राजस्थान रोडवेज की भिड़ंत, आधा दर्जन सवारियां घायल

संवाद सहयोगी, कुंड: रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर खोरी बस स्टैंड के पास एक बोलेरो कार, मिनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 01:55 PM (IST)
बोलेरो,मिनी बस व राजस्थान रोडवेज की भिड़ंत, आधा दर्जन सवारियां घायल
बोलेरो,मिनी बस व राजस्थान रोडवेज की भिड़ंत, आधा दर्जन सवारियां घायल

संवाद सहयोगी, कुंड:

रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर खोरी बस स्टैंड के पास एक बोलेरो कार, मिनी बस व राजस्थान रोडवेज की बस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मिनी बस और राजस्थान रोडवेज की बस सवार करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं, वहीं तीनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने रोडवेज चालक की शिकायत पर फरार बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं डिपो की राजस्थान रोडवेज की बस रेवाड़ी से नारनौल की ओर जा रही थी। पीछे से तेज गति से आ रही एक बोलेरो के चालक ने ओवरटेक करते हुए सामने से नारनौल की ओर से आ रही एक मिनी बस को जोरदार टक्कर मार दी। मिनी बस अनियंत्रित होकर राजस्थान रोडवेज की बस से टकराते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ो में जा घुसी। गनीमत इतनी रही कि दोनों बसों में सवार 5-6 लोगों को ही मामूली चोटें आई है। मौके पर पहुंचे रामपुरा थाना से एएसआई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान रोडवेज के बस चालक जगदीश के बयान पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी बोलेरो चालक सहारनवास के नजदीक भी एक स्कूटी चालक युवती को टक्कर मारकर आया था। इसी कारण वह भागने की वजह से तेज गति से जा रहा था। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी