साक्ष्य जुटाने में क्राइम ब्रांच का सहयोग करेंगे ग्रामीण

चार माह से लापता नाबालिग के मामले में रविवार को उसके गांव में बावल-84 की महापंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 07:02 PM (IST)
साक्ष्य जुटाने में क्राइम ब्रांच का सहयोग करेंगे ग्रामीण
साक्ष्य जुटाने में क्राइम ब्रांच का सहयोग करेंगे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, बावल : चार माह से लापता नाबालिग के मामले में रविवार को उसके गांव में बावल-84 की महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत की अध्यक्षता बावल-84 के प्रधान सुमेर जेलदार ने की। महापंचायत में नाबालिग के गांव की पंचायत व ग्रामीणों ने स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बावल-84 की कमेटी में गांव के आठ ग्रामीणों को भी शामिल किया गया है।

वक्ताओं ने कहा कि स्टेट क्राइम ब्रांच की जांच में गांव में भी नाबालिग के लापता होने से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। जांच को आगे बढ़ाने व नाबालिग को बरामद करने के लिए क्राइम ब्रांच को ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है। पूर्व में मिली तीन मोबाइल सिम भी खुर्द-बुर्द कर दी गई तथा साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए सभी ग्रामीण पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में सहयोग करने वालों के साथ बावल-84 भी पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक नवंबर को रेवाड़ी बंद के लिए भी जनसंपर्क शुरू किया जाएगा। इस मामले में कसूरवार चाहे कोई भी वे सामने आने चाहिए। नाबालिग के गांव की पंचायत व ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग का समर्थन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मंजूबाला, कर्नल जीआर चौकन, रामकिशन महलावत, चेतराम रेवाड़िया, पूर्व सरपंच सुमेर ¨सह, चौधरी शेर ¨सह, जगदीश डहीनवाल, सरंपच रणवीर ¨सह, कप्तान रोशन लाल, कप्तान रामचंद्र, माडाराम, नंबरदार रामपाल, कप्तान पन्ना लाल, इंस्पेक्टर धर्मचंद, कंवर ¨सह, मास्टर दलित ¨सह, गुरदयाल, कन्हैया लाल, मातादीन, रामपत, जिला पार्षद अमर पाल, जवाहरलाल, डॉ. कंवर ¨सह, गोपाल ओढी, बलबीर बनीपुर, रामबीर, चौधरी माडाराम, रामचंद्र टीकला, अर्जुन एडवोकेट, संजय सैनी, पाषर्द हीरा ¨सह चौहान, महावीर चोपड़ा, ओमप्रकाश, मा. थावरमल सहित विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी