कला उत्सव में खोरी स्कूल ओवरऑल विजेता

संस, कुंड: गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने खंडस्तरीय कला उत्सव के जूनियर तथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 04:39 PM (IST)
कला उत्सव में खोरी स्कूल ओवरऑल विजेता
कला उत्सव में खोरी स्कूल ओवरऑल विजेता

संस, कुंड: गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने खंडस्तरीय कला उत्सव के जूनियर तथा सीनियर वर्ग में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर श्रेष्ठ विद्यालय का खिताब जीता है। खंड मुख्यालय स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कला उत्सव की चारों विधाओं में खोरी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खंडस्तरीय कला उत्सव की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. खुशीराम यादव ने की तथा खोल खंड के करीब दो दर्जन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। विद्यालय के स्टाफ सचिव भीम¨सह यादव ने बताया कि कला उत्सव में थियेटर, संगीत, कला दृश्य तथा नृत्य की प्रतियोगिताएं जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित हुई। विद्यालय ने कला दृश्य, संगीत तथा थियेटर के जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गो में विजेता रहकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। नृत्य वर्ग में भी विद्यालय की जूनियर वर्ग की टीम ने प्रथम तथा सीनियर वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय से उक्त चारों विधाओं में पांच दर्जन से ज्यादा विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के कला उत्सव प्रभारी प्राध्यापक सत्यवीर नाहड़िया ने सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कला के प्रति समर्पित भावना को दिया। प्राचार्य टेकचंद, मुख्याध्यापक सुरेश कुमार यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. खुशीराम यादव ने मौलिक लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी