शहीदों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत: दीपेंद्र हुड्डा

संवाद सहयोगी, बावल: रोहतक सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा ने कहा कि शहीदों का जीवन चरित्र से हमेशा प्रेरणा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 07:53 PM (IST)
शहीदों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत: दीपेंद्र हुड्डा
शहीदों का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत: दीपेंद्र हुड्डा

संवाद सहयोगी, बावल: रोहतक सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा ने कहा कि शहीदों का जीवन चरित्र से हमेशा प्रेरणा मिलती है हम युवाओं को इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर समाजहित के लिए कार्य करना चाहिए। शहीदों के बलिदान की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा आजादी के परवानों का कर्ज हम कभी भी नहीं चुका सकते हैँ।

दीपेंद्र ¨सह हुड्डा बृहस्पतिवार को निकटवर्ती गांव बणीपुर में शहीद-ए-आजम भगत¨सह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के सच्चे भक्तों ने ही हमे आजादी का तोहफा देकर खुली हवा में रहने का मौका दिया है। हमें इन महापुरुषों के माता-पिता के साथ उस जन्मभूमि को प्रणाम करना चाहिए। इससे पूर्व सांसद के गांव में पहुंचने पर आयोजकों ने मोटरसाइकिल रैली से गांव तक उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री चौ.जसवंत सिंह बावल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव राव दान¨सह, पटौदी के पूर्व विधायक रामबीर ¨सह एवं राजेंद्र ठेकेदार ने भी लोगों को संबोधित करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विनय पूनिया, जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाणा, कर्मपाल, डॉ. केशव मुदगिल, लवली यादव, राजेंद्र एडवाकेट, सुमेर जेलदार, विष्णु दत्त शर्मा, प्रवीन नारनौल, चरण ¨सहनितिन मुदगिल, कुलदीप, प्रताप¨सह, जगदीश चैयरमेन, ललित शर्मा,रमेश माहौर, संयोजक पवन ढिल्लो, चौ. हरपाल ¨सह, रणजीत ¨सह, संदीप कुमार, आशीष, विनय कमार, विरेंद्र, रजनीश, अनूप, र¨वद्र, हरपाल ¨सह व रणधीर ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी