पटवारियों की कमी से लोगों हो रही परेशानी

संवाद सहयोगी कोसली: स्थानीय तहसील के अंतर्गत पटवारियों की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:18 PM (IST)
पटवारियों की कमी से लोगों हो रही परेशानी

संवाद सहयोगी कोसली: स्थानीय तहसील के अंतर्गत पटवारियों की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हे अपने जमीन से संबंधित दस्तावेजों के लिए बार-बार तहसील कार्यलय के चक्कर लगाने पड़ रहे है। दूसरी ओर पटवारी भी अपने पास अधिक कार्य होने का बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। पटवारी रणधीर ¨सह ने बताया कि उसके पास एक साथ तीन सर्कलों का कार्य है, जिसके अंतर्गत कोसली, कान्हडवास और नठेडा, भाकली, छव्वा, गुगौढ, मलेशियावास, श्यामनगर, टूमना, जाहिदपुर, भूरथला व बाबडौली सहित एक दर्जन गाव आते हैं। इतने गावों का राजस्व संबंधी कार्य होने के कारण उन पर अत्यधिक काम का दबाव रहता है।

इस संबंध में जब कोसली के तहसीलदार ईश्वर सिह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कोसली में पटवारियों की कमी है। कोसली तहसील के कुल आठ पटवार सर्कलों में आठ पठवारियों के स्थान पर महज तीन पटवारी काम देख रहे है। इसके साथ-साथ तीन कानूनगों के स्थान पर मात्र एक कानूनगों से काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों को हो रही परेशानी की बात तो स्वीकार की, लेकिन यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि आमजन के कार्य समय पर हों और लोगों को राजस्व संबंधी कार्यो के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़े।

chat bot
आपका साथी