भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलशयात्रा

फोटो-23एनएआर 13 जागरण संवाददाता, नारनौल- श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में रविवार से शुरू हु

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 05:51 PM (IST)
भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलशयात्रा

फोटो-23एनएआर 13

जागरण संवाददाता, नारनौल-

श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण में रविवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा नगर के दर्शनीय मंदिर मां चामुंडा देवी से शुरू होकर आजाद चौक, गांधी बाजार, मानक चौक व पनीगंज होती हुई कथा स्थल श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन पर जाकर संपन्न हुई। कलश यात्रा धर्म ध्वज, घोड़ा बग्गी, सुंदर झांकियां और बैंडबाजों के साथ सुसज्जित थी। एक बग्गी में शारदा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य पं. देवदत्त शास्त्री तो दूसरी में राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ भागवताचार्य पं. बजरंग शास्त्री विराजमान थे।

इस मौके पर गौड़ सभा के प्रधान अर्जुनलाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि गौड़ सभा द्वारा संचालित शाखा संस्कृत महाविद्यालय में आचार्य देवदत्त शास्त्री द्वारा शिक्षा ग्रहण करने के बाद काशी जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भागवताचार्य पं. बजरंग शास्त्री अपने श्रीमुख से भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इस अवसर पर भागवत कथा के यजमान सुरेश शर्मा, गौड़ सभा के उपप्रधान किशन लाल शर्मा, विनोद शर्मा, मनोज निर्मल, मनीष शास्त्री, खेमचंद, राकेश कौशिक आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

-------

chat bot
आपका साथी