Move to Jagran APP

Gurugram Crime: क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने तानी पिस्तौल, लूटपाट के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़े 4 आरोपी गिरफ्तार

डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र में बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे लूटपाट के लिए खड़े चार बदमाशों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। गश्त करने के दौरान टीम जब बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे पहुंची तो बदमाशों ने वाहन के आगे अपनी गाड़ी लगाकर पिस्तौल तान दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इन सभी को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपित चारों तरफ भाग खड़े हो हुए।

By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 16 May 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे लूटपाट के लिए खड़े चार बदमाश गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र में बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे लूटपाट के लिए खड़े चार बदमाशों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। गश्त करने के दौरान टीम जब बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे पहुंची तो बदमाशों ने वाहन के आगे अपनी गाड़ी लगाकर पिस्तौल तान दी।

बदमाशों ने सामने लगा दी अपनी गाड़ी

पुलिस टीम होने की जानकारी मिलने पर बदमाश इधर-उधर भागे, लेकिन टीम ने भागकर इन्हें पकड़ लिया।सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच ने बताया कि टीम के साथी ग्वाल पहाड़ी मोड़ के पास गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें चार बदमाशों के खड़े होने के बारे में सूचना मिली। पुलिस टीम जब इन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो बदमाशों ने इनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी को दबोचा

एक बदमाश ने गाड़ी के सामने पिस्तौल तान दी। दो बदमाश लोहे की सरिया लेकर आ गए। एक बदमाश ने टार्च पकड़ रखी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस की जानकारी देते हुए जब इन सभी को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपित चारों तरफ भाग खड़े हो हुए।

इस पर टीम ने सभी को भाग कर धर दबोचा। इनकी पहचान फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के अज्जी कालोनी निवासी अकरम खान, नूंह के फिरोजपुर झिरका के वार्ड 11 निवासी संजय, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी फहीम और एटा के अलीगंज निवासी शिवम के रूप में की गई।

तलाशी लेने पर अकरम के हाथ से देशी कट्टा, संजय और फहीम के पास से लोहे की सरिया बरामद की गई। इनके पास से एक ग्रांड विटारा कार भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह बंधवाड़ी फ्लाइओवर के नीचे लोगों से लूटपाट करने वाले थे। इन सभी के विरुद्ध डीएलएफ फेस एक थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।