-स्कूलों में रही दीपावली पर्व की धूम

-रंगोली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित फोटो: 22 एनएआर 01 व 02 जागरण संवाददाता, नारनौल : मंगलवार को य

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 04:28 PM (IST)
-स्कूलों में रही दीपावली पर्व की धूम

-रंगोली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित

फोटो: 22 एनएआर 01 व 02

जागरण संवाददाता, नारनौल : मंगलवार को यहां के हरियाणा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। बच्चों ने कक्षा को बडे़ सुंदर ढंग से सजाया और मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल प्रागण में बहुत सुंदर-सुंदर रंगोलिया भी बनाई। जूनियर विंग के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया व कविताएं सुनाई। इस कार्यक्रम में अध्यापकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के निदेशक हितेश वर्मा व अनुज गुप्ता तथा स्कूल प्राचार्य ने सभी बच्चों व अध्यापकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

दूसरी ओर हुडा स्थित सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल में दीपावली व धनतेरस के अवसर पर कक्षा सच्जा , दीप मेकिंग, हाउस बोर्ड सच्जा व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दीपक बनाए। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में रंगोली , दीपक, पोस्टर गुब्बारे व हाथ से निर्मित सामान द्वारा सजावट की।

विद्यालय के चार सदनों सरदार पटेल सदन, सुभाष सदन, लक्ष्मी बाई सदन व विवेकानन्द सदन के मध्य रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रत्येक सदन से पांच-पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वहीं कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया

रंगोली प्रतियोगिता में सुभाष हाउस प्रथम स्थान पर रहा, लक्ष्मी बाई हाउस द्वितीय स्थान पर तथा सरदार पटेल व विवेकानन्द हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सच्जा प्रतियोगिता में प्रथम समूह में कक्षा चतुर्थ अ ने प्रथम स्थान चतुर्थ ब ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा पंचम अ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, द्वितीय समूह मे कक्षा सातवीं अ तथा आठवीं ब ने प्रथम स्थान, कक्षा छठी ब व सातवीं ब ने द्वितीय स्थान तथा छठी अ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे समूह में कक्षा ग्यारहवी मेडिकल ने प्रथम स्थान, नौवीं ब ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा ग्यारहवी वाणिच्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा.अमित गुप्ता ने व प्राचार्य भारत भूषण यादव ने कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया तथा बच्चों के कार्य की सराहना की।

यदुवंशी विद्यालय नारनौल में दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर दीये बनाकर अपनी कला को बेहतर साबित करके दिखाया। हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले यदुवंशी विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने 'दीया बनाओ' व 'ग्रीटिग बनाओ' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अत्यंत सुंदर डिजाइनों में दीये व ग्रीटिग कार्ड बनाए। इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होने अपने छोटे-छोटे हाथों से दीये बनाकर अपने आतरिक भावों को दर्शाने का भरपूर प्रयास किया। कला के निखार व छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के इस सुनहरे मौके का फायदा उठाते हुए सभी प्रतिभागियों ने कुछ हटकर नया करके दिखाया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान विपाशी, दूसरा स्थान लक्ष्य का रहा। कक्षा एलकेजी से प्रथम स्थान घनश्याम, दूसरा स्थान रूद्र प्रताप व तीसरा स्थान कृष्णा का रहा। कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान अनुष्का, दूसरा स्थान प्रवेश व तीसरा स्थान जांहवी का रहा। कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान परनीत, दूसरा स्थान महक व तीसरा स्थान अक्षित का रहा। कक्षा दूसरी से प्रथम स्थान अनुज, दूसरा स्थान प्रभलीन व तीसरा स्थान मयंक का रहा। कक्षा तीसरी से प्रथम स्थान तमन्ना, दूसरा स्थान अदिति व तीसरा स्थान वंश का रहा। कक्षा चौथी से प्रथम स्थान जतिन, दूसरा स्थान हिमाशु व तीसरा स्थान कुनाल का रहा। कक्षा पाचवीं से प्रथम स्थान अभिषेक, दूसरा स्थान पूजा व तीसरा स्थान नेहा का रहा। कक्षा छठी से प्रथम स्थान रितिक जागड़ा, दूसरा स्थान श्रुति व इकलिन तथा तीसरा स्थान मयंक का रहा। कक्षा सातवीं से प्रथम स्थान शुभम व गार्गी, दूसरा स्थान अदिति व निकिता तथा तीसरा स्थान पूजा व अकिंता का रहा। कक्षा आठवीं से प्रथम स्थान शैली व दीशा, दूसरा स्थान नेहा व दीपा तथा तीसरा स्थान शिवानी व शिल्पा का रहा। कक्षा नौवीं से प्रथम स्थान मुस्कान, दूसरा स्थान तन्नू का रहा।

नांगल चौधरी: सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रागण में मंगलवार को रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में रंगोली बनाने में गरिमा, साक्षी, मनीषा ने पहला स्थान प्राप्त किया। रुचि व प्रमिला दूसरे स्थान पर आई तथा अंजना व खुशबु तीसरे स्थान पर रही। दीया प्रतियोगिता में पूनम ने पहला स्थान, शेमलता ने दूसरा तथा दिपांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। केंडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशीश, दूसरे स्थान पर दिव्या तथा तीसरे स्थान प्रणव का रहा। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या मीना शर्मा ने पुरस्कृत किया।

---

chat bot
आपका साथी