मेरा घोषणा पत्र

फोटो संख्या 39 है। विकास के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत राजनीतिक दलों को अपना लाभ न सोचते हुए आम

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:04 AM (IST)
मेरा घोषणा पत्र

फोटो संख्या 39 है।

विकास के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत

राजनीतिक दलों को अपना लाभ न सोचते हुए आम जनता के हितों को बारे में सोचना चाहिए। मेरा मानना है कि आज भी विकास के मामले में क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है।

-पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

-शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए।

-बिजली, पानी व स्ट्रीट लाइटों का सुचारु प्रबंध किया जाना चाहिए।

-सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त होने चाहिए तथा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

-स्थानीय अस्पताल की स्थिति दयनीय है। अस्पताल में गंभीर बीमारियों के उपचार व दवाइयों का प्रबंध होना चाहिए।

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए घोषित सुविधाएं जमीनी स्तर पर उपलब्ध होनी चाहिए तथा बुजुर्गो को उनका सम्मान मिलना चाहिए।

-सभी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू कर उसका पालन सुनिश्चित करना चाहिए, तथा लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

-औद्योगिक क्षेत्र में दूषित पानी बड़ी समस्या है। कंपनियों से निकलने वाला रसायन युक्त पानी जल स्त्रोतों में शामिल न हो, इसके लिए प्रबंध करने चाहिए।

एडवोकेट स्वयंबर जाट, गाव साबन, रेवाड़ी।

chat bot
आपका साथी