पीजी में दाखिला नहीं आसान

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 07:01 PM (IST)
पीजी में दाखिला नहीं आसान

जागरण संवाददाता, नारनौल:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार को पहली कट आफ लिस्ट जारी की गई। इससे पहले पीजी की पहली कट आफ 14 जुलाई को जारी की जानी थी। सोमवार को जारी हुई पीजी कट आफ लिस्ट की मेरिट काफी ऊपर चली जाने के कारण पीजी में दाखिले की राह इतनी आसान नहीं होगी।

महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की राह देख रहे विद्यार्थियों को दाखिले के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है, क्योंकि सोमवार को जारी हुई पीजी की पहली कट में मेरिट काफी ज्यादा होने के कारण दाखिले की राह काफी मुश्किल होने वाली है।

स्नातकोत्तर की पहली कटआफ

एमएससी रसायन विज्ञान

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -99.52

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -93.82

एससी श्रेणी -80.42

बीसीए -88.26

बीसीबी -88.58

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -87.99

विकलांग श्रेणी -88.92

इएसएम श्रेणी -71.46

एमएससी गणित

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -97.54

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -90.58

एससी श्रेणी -85.67

बीसीए -83.93

बीसी बी -86.49

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -83.90

विकलांग श्रेणी -84.13

एमएससी जंतु विज्ञान

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -92.21

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -90.47

एससी श्रेणी -86.16

बीसीए -87.56

बीसीबी -87.54

एमएससी वनस्पति विज्ञान

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -87.76

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -79.51

एससी श्रेणी -75.41

बीसीए -72.82

बीसी बी -76.07

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -72.91

एमएससी भू विज्ञान

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -81.28

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -76.75

एससी श्रेणी -70.66

बीसीए -71.33

बीसीबी -71.99

एमए भूगोल

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -92.04

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -83.01

एससी श्रेणी -77.86

बीसीए -80.26

बीसीबी -79.97

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -79.34

विकलांग श्रेणी -73.11

इएसएम श्रेणी -66.06

एमए अंग्रेजी

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -84.36

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -79.88

एससी श्रेणी -75.74

बीसीए -74.60

बीसी बी -73.55

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -73.30

एमकॉम

आल इंडिया सामान्य श्रेणी -73.42

हरियाणा ओपन सामान्य श्रेणी -77.39

एससी श्रेणी -68.72

बीसीए -73.11

बीसी बी -73.11

विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी -72.61

विकलांग श्रेणी -70.94

स्नातकोत्तर का कार्यक्रम

- सोमवार को जारी की जा चुकी है पीजी की पहली कट आफ। बुधवार तक जमा करवाई जा सकेगी दाखिला फीस।

- 24 जुलाई को जारी की जायेगी पीजी की दूसरी कट आफ।

- 28 जुलाई को जारी की जायेगी पीजी की तीसरी कट आफ लिस्ट।

- 29 जुलाई से शुरू की जायेंगी पीजी की कक्षाएं।

''पीजी की पहली कट आफ जारी की जा चुकी है। पहली सूची में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को 23 जुलाई तक अपनी दाखिला फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद अन्य मेरिट सूचियां जारी की जायेंगी।

- सुरेंद्र दत्त शर्मा, प्राचार्य, पीजी महाविद्यालय, नारनौल।

----------------------

दाखिले के बाद बस पास की चिंता

-बस पास बनवाने के लिए महाविद्यालय में दस्तावेजों के साथ पहुंच रही हैं छात्राएं

नारनौल : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक की सीटों पर हुए दाखिले के बाद अब बस पास बनवाने के लिए कतार लगने लगी है। सोमवार को शहर के महिला महाविद्यालय में बस पास बनवाने के लिए छात्राओं की खासी भीड़ रही। प्रदेश सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों में छात्राओं को फ्री पास देने की योजना बनाई है, ताकि छात्राओं को महाविद्यालयों तक पहुंचने के लिए ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े।

--

''महाविद्यालय की सभी सीटों पर दाखिले किए जा चुके हैं। दाखिला के बाद छात्राएं पास बनवाने को लेकर लगातार महाविद्यालय पहुंच रही हैं।

-दलीप सिंह यादव, प्राचार्य, महिला महाविद्यालय, नारनौल।

chat bot
आपका साथी