कोविड से 2 और मौत, इस माह 21 ने गंवाई जान

कोविड के लिहाज से यह माह कयामत भरा रहा है। कोरोना ने दो और लोगों की जान ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:53 PM (IST)
कोविड से 2 और मौत, इस माह 21 ने गंवाई जान
कोविड से 2 और मौत, इस माह 21 ने गंवाई जान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोविड के लिहाज से यह माह कयामत भरा रहा है। कोरोना ने दो और जिदगियों को छीन लिया है। कोविड से मरने वाले दोनों व्यक्ति शहर के ही रहने वाले हैं। 60 वर्ष के आसपास के दोनों मृतकों में से एक जहां व्यापारी थे, वहीं दूसरे नौकरीपेशा। इस माह अब तक 21 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। जिला में कोविड से मरने वाले लोगों की कुल तादाद 58 हो गई है। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के मरने के बावजूद भी कोरोना को लेकर लोग सावधान नहीं हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,170 पहुंच गई है। जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1,15,305 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 475 सक्रिय मामले हैं तो 1,309 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले से संबंधित 80 नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 35 रेवाड़ी शहर, 8 धारूहेड़ा, 7 बावल, 5 जैनाबाद, 3 गोलियाका व धामलावास 2-2 जलियावास, ढाणी राधा व लोहाना तथा एक-एक केस कंवाली, बलवाड़ी, भांडोर, चौकी नंबर-2, टींट, कापड़ीवास, झाल, लूलाअहीर, मुमताजपुर, मुरलीपुर, निमोठ, पुंसिका व भड़ंगी से संबंधित हैं। जिले में कोविड संक्रमित 475 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 1,03,826 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 1,309 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 63 नागरिक हुए स्वस्थ शुक्रवार को जिले से संबंधित 63 नागरिक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 29 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 7 बावल, 4 बेरली कलां, 3 कोसली तथा एक-एक भांडोर, गोकलगढ, ढोकिया, गुगोढ, खुर्शीदनगर, टींट, भोहतवास भोंदू, चौकी नंबर-2 व ढालियावास के शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी