स्वरोजगार व अपना उद्यम स्थापित करने वाले युवा होंगे सम्मानित, आज आवेदन का अंतिम दिन

जागरण संवाददाता समालखा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने आइटीआइ से प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 11:03 PM (IST)
स्वरोजगार व अपना उद्यम स्थापित करने वाले युवा होंगे सम्मानित, आज आवेदन का अंतिम दिन
स्वरोजगार व अपना उद्यम स्थापित करने वाले युवा होंगे सम्मानित, आज आवेदन का अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, समालखा : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा ने आइटीआइ से प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार व अपना उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है। विभाग उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को सम्मानित करने की योजना लेकर आया है। इसको लेकर युवाओं को आवेदन करना होगा। जिसको लेकर आज अंतिम तिथि है।

राजकीय आइटीआइ पानीपत के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार एवं अपना उद्यम स्थापित करने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार देने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष, हर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर अपना उद्यम स्थापित करने व चलाने में प्रथम विजेता उम्मीदवार को 10 हजार, द्वितीय उम्मीदवार को 7500 व तृतीय को पांच हजार रुपये की नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आज ही आवेदन कर सकेंगे

प्रिसिपल ने बताया कि योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार अपने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाकर अपना आवेदन 18 जनवरी, यानि आज शाम चार बजे तक जमा करा सकते है। आवेदन प्रपत्र एवं योजना के नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये हैं नियम एवं शर्तें

-पैतृक व्यवसाय ग्रहण किया नहीं हो।

-अगर व्यवसाय साझेदारी में है तो आवेदक की मुख्य भूमिका होनी चाहिए।

-व्यवसाय हरियाणा व चंडीगढ़ में किसी भी स्थान पर आइटीआइ उतीर्ण करने के उपरांत एक से चार वर्ष के भीतर शुरू होना चाहिए।

-आवेदक का व्यवसाय उसी क्षेत्र में होना चाहिए, जिस क्षेत्र में उसने आइटीआइ उतीर्ण की हो।

-कम से कम एक वर्ष तक 20 हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी अनिवार्य है।

-आवश्यक योग्यता, चयन मापदंड, जीएसटी नंबर, टीआइएन नंबर, बैलेंस सीट, आयकर, जीएसटी रिटर्न अन्य दस्तावेजों को आवेदन करने से पहले आवेदन पत्र के साथ संलग्न (स्वयं सत्यापिता) करना होगा।

-आवेदन अंतिम तिथि से पहले जिला मुख्यालय आइटीआइ में दस्ती जमा होना चाहिए।

-विभाग बिना किसी कारण बताए पुरस्कार व सम्मान की प्रक्रिया को वापस लेने या रद करने और किसी भी स्तर पर किसी भी नियम व शर्तों को संशोधित करने का अधिकार रखता है।

chat bot
आपका साथी