मतलौड़ा में 6 को परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेगी यूनियन : किरमारा

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को सामान्य बस स्टैंड पर यूनियन कार्यालय में राज्य प्रधान दलबीर किरमारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला प्रधान सज्जन कंडेला ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 02:02 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 02:02 PM (IST)
मतलौड़ा में 6 को परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेगी यूनियन : किरमारा
मतलौड़ा में 6 को परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेगी यूनियन : किरमारा

जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को सामान्य बस स्टैंड पर यूनियन कार्यालय में राज्य प्रधान दलबीर किरमारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला प्रधान सज्जन कंडेला ने किया। इस अवसर पर राज्य प्रधान ने कहा कि सरकार की किलोमीटर स्कीम को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी यूनियनों ने रोडवेज की तालमेल कमेटी बनाकर 6 अक्टूबर को मतलौड़ा में परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कहा कि अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो 16 व 17 अक्टूबर को 48 घंटे की हड़ताल करने व किसी भी डिपो में प्राइवेट बस आती है तो उसी समय रोडवेज का पूर्ण रुप से चक्का जाम कर दिया जाएगा। इस मौके पर कुलदीप पाबड़ा, चमन लाल स्वामी, आजाद ¨सह गिल, राम ¨सह बिश्नोई, अरुण शर्मा, दीपक ढिगाना, महीपाल, सुरेंद्र सोनी, रमेश सौथा, नरेंद्र, सुभाष, सुरेंद्र दालमवाला, रामबीर ढिगाना, संजय नैन, जयवीर, अनिल शर्मा, सुरेश बांस, सुरेंद्र खांडा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी