नशे की लत पूरी करने के लिए दो दिन में दो ई-रिक्शा चोरी किए, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता पानीपत चोरी का ई-रिक्शा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित हरिनगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:55 PM (IST)
नशे की लत पूरी करने के लिए दो दिन में दो ई-रिक्शा चोरी किए, गिरफ्तार
नशे की लत पूरी करने के लिए दो दिन में दो ई-रिक्शा चोरी किए, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : चोरी का ई-रिक्शा बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित हरिनगर के योगेश को मंगलवार को माडल टाउन इंडस्ट्रियल एरिया गोल चक्कर से क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-थ्री) ने गिरफ्तार किया। आरोपित ने सब्जी मंडी से दो दिन में दो ई-रिक्शा चोरी किए थे।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपित योगेश पहले सब्जी मंडी में ई-रिक्शा से सब्जी ढोने का काम करता था। दो महीने पहले वह नशे का आदी हो गया। नशे की लत पूरी करने के लिए रुपये नहीं थे तो ई-रिक्शा चोरी कर ली। आरोपित योगेश के कब्जे से चोरी की दो ई-रिक्शा बरामद किए और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।

यहां से किए ई-रिक्शी चोरी

-15 जनवरी को नई सब्जी मंडी से उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के अकबरपुर गांव के हबुलाल हाल पता सावन पार्क का ई-रिक्शा चोरी कर लिया। थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज है।

-16 जनवरी को सब्जी मंडी से अशोक विहार कालोनी के सुशील का ई-रिक्शा चोरी किया। थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज है।

chat bot
आपका साथी