राज्यपाल की क्रॉसिंग में पीछे हटने को कहा तो दो भाइयों ने हवलदार को पकड़ा

पुलिस ने देहरा के दो सगे भाइयों नीतीश और अनिल के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। युवकों ने पुलिस कर्मी से मारपीट की थी।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:07 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:07 AM (IST)
राज्यपाल की क्रॉसिंग में पीछे हटने को कहा तो दो भाइयों ने हवलदार को पकड़ा
राज्यपाल की क्रॉसिंग में पीछे हटने को कहा तो दो भाइयों ने हवलदार को पकड़ा
जागरण संवाददाता, समालखा : पुलिस ने देहरा के दो सगे भाइयों नीतीश और अनिल के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा हवलदार नरेश कुमार की शिकायत पर किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों के साथ जीटी रोड पर झट्टीपुर के सामने ड्यूटी दे रहा था। राज्यपाल की क्रॉ¨सग के चलते वाहनों को लाइन में साइड से जाने को कह रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी से उतरकर दो युवक आए। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तू मुझे रोकने वाला कौन होता है? नरेश के अन्य साथियों ने युवक नीतीश को काबू करने की कोशिश की तो वह उसकी अंगुली मरोड़कर भागने लगा। भागने के दौरान पास खड़े वाहन से टकराने के कारण उसे चोट लगी। फिर ट्रैफिक कर्मियों ने उसे काबू कर थाना पुलिस को सौंप दिया।
chat bot
आपका साथी