कोरोना वैक्सीन डोज का बढ़ता जा रहा इंतजार

18 से 44 साल और 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए सरकार ने दो-दो हजार डोज आवंटित की थी। मंगलवार को डोज मिली नहीं अब बुधवार को आने का इंतजार रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:11 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन डोज का बढ़ता जा रहा इंतजार
कोरोना वैक्सीन डोज का बढ़ता जा रहा इंतजार

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में कोरोना वैक्सीन का संकट बढ़ता जा रहा है। स्टोर में पहली डोज के लिए वैक्सीन लगभग खत्म है। बुधवार को डोज नहीं मिली तो विभाग को अपने टीकाकरण केद्रों की संख्या कम करनी पड़ सकती है। उधर, मंगलवार को 1637 लाभार्थियों ने टीका लगवाया है।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल और 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए सरकार ने दो-दो हजार डोज आवंटित की थी। मंगलवार को डोज मिली नहीं, अब बुधवार को आने का इंतजार रहेगा। डोज की कमी और बुधवार को रूटीन टीकाकरण होने के चलते कम केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। मंगलवार को 15 हेल्थ व सात फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 726 लाभार्थियों को पहली डोज दी गई। 45 प्लस वर्ग में 559 को पहली व 135 को दूसरी डोज लगी। 60 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 195 लाभार्थियों ने पहली-दूसरी डोज लगवाई। अब तक 1.56 लाख 747 लोग पहला और 29 हजार 591 लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं, हमें भेजें फोटो..सभी को करें प्रेरित

जासं, पानीपत : कोरोना को हराने के लिए जरूरी है कि हम सभी जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं। टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। अगर टीकाकरण के बाद भी कोरोना होता है तो जल्द स्वस्थ भी हो जाते हैं। अपने और परिवार के बचाव के लिए हम सभी जागरूकता दिखाएं। कोरोना रोधी टीका लगवाएं। आपके फोटो को हम दैनिक जागरण के पानीपत फेसबुक पेज पर प्रकाशित करेंगे, ताकि सभी आपसे प्रेरित हों। टीका लगवाते हुए या सर्टिफिकेट के साथ हमें फोटो भेज सकते हैं। वाटसएप नंबर 8950 874709 पर फोटो भेजिए। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक टीका लगवा सकते हैं।

दैनिक जागरण, पानीपत का फेसबुक पेज है : स्त्रड्डद्बठ्ठद्बद्मद्भड्डद्दह्मड्डठ्ठश्चड्डठ्ठद्बश्चड्डह्ल

chat bot
आपका साथी