वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश दक्षु गिरफ्तार

पांच महीने पहले बारबार पर चाकू से हमला करने के आरोपित सिवाह गांव के गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग के बदमाश पट्टीकल्याणा के दक्षु को पिस्तौल सहित सीआइए-वन ने सोमवार शाम सेक्टर 13-17 हेलिपेड के पास से पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। दक्षु वारदात की फिराक में था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:34 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:34 AM (IST)
वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश दक्षु गिरफ्तार
वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश दक्षु गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत: पांच महीने पहले बारबर पर चाकू से हमला करने के आरोपित सिवाह गांव के गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग के बदमाश पट्टीकल्याणा के दक्षु को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। वह वारदात की फिराक में था। दक्षु के खिलाफ समालखा थाने में हत्या की कोशिश और एससीएसटी एक्ट का एक-एक और 2012 से 2016 तक मारपीट के सात मामले दर्ज हैं। दक्षु डेढ़ साल पहले करनाल जेल से जमानत पर छूटकर आया था। इसके बाद से वह हत्या की कोशिश और एससीएसटी एक्ट मामले में फरार चल रहा था।

सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल प्रभारी ने बताया कि योगेश दुकान बंद करके जा रहा था। दक्षु अपने साथी के साथ आया और जाति सूचक शब्द कहकर जबरन बाल काटने का दबाव डालने लगा। योगेश ने मना कर दिया तो दक्षु ने चाकू से वार किया। कहा कि एक साल की और सजा काट लूंगा। आरोपित दक्षु को अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। यह भी मामला दर्ज है

20 अगस्त 2018 को को शाम को दक्षु कई साथियों के साथ गांव की ओमकारी के घर में घुसा और मारपीट करके करके जाति सूचक शब्द कहे। जान से मारने की भी धमकी दी। समालखा थाने में मामला दर्ज है। इस मामले में दक्षु फरार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी