नोटबंदी, जीएसटी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने रखे विचार

पावटी रोड स्थित आशादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए चुनाव नोटबंदी जीएसटी सर्जिकल स्ट्राइक पर्यावरण प्रदूषण आदि विषय पर अपने विचार रखे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:32 AM (IST)
नोटबंदी, जीएसटी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने रखे विचार
नोटबंदी, जीएसटी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने रखे विचार

जागरण संवाददाता, समालखा : पावटी रोड स्थित आशादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए चुनाव, नोटबंदी, जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक, पर्यावरण प्रदूषण आदि विषय पर अपने विचार रखे। शुरुआत स्कूल प्रबंधक डॉ. देवेंद्र आर्य व नीरज आर्य ने की। अध्यक्षता प्रीति व ज्योति शर्मा ने की।

डॉ. देवेंद्र आर्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है, बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। वहीं प्रतियोगिता में शानदार भाषण देकर बाहरवीं कक्षा से दीक्षा प्रथम, तन्नू द्वितीय व नमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर निशा शर्मा, सुखविदर, पल्लवी खन्ना, अनीता यादव, सोनियां व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी