कल्चरल फेस्ट में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मचाया धमाल

जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सरकारी स्कूलों में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:01 AM (IST)
कल्चरल फेस्ट में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मचाया धमाल
कल्चरल फेस्ट में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मचाया धमाल

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सरकारी स्कूलों में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अध्यक्षता डीपीसी कौशल्या आर्य व डिप्टी डीईओ संजीत गिल ने की। जिला को-ऑर्डिनेटर संगीत प्राध्यापक नफे सिंह व कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने फेस्ट की देखरेख की। मंच संचालन अमिता नांदल, विपिन कुंडू व आरती सलूजा ने किया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने कहा कि प्रतिभा हमेशा अवसर को भुना लेती है। कल्चरल फेस्ट के माध्यम से आयोजित विभिन्न विधाओं से सरकारी स्कूलों के छात्रों को हरियाणा प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है।

डीपीसी पानीपत कौशल्या आर्य ने कहा कि कल्चरल फेस्ट के माध्यम छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है। उन्हें आगे बढ़ने का बेहतर मंच मिलता है। निर्णायक मंडल में मानसी जिदल, शोभा आर्य, रीटा मलिक, रोजी देवी, प्रियंका कौशिक, लविश कुमार, गुलशन कुमार, आशुतोष, कुलदीप कौर, अनुराधा, योजना, राजपाल कालिया, सीमा गुप्ता, प्रिस, रविद्र कुमार, सुरेंद्र, पपिद्र व ममता देवी शामिल रहे। इस अवसर पर बीइओ सुभाषचंद्र, प्रिसिपल अनिता डागर, कुसुम बंसल, सुमित्रा सांगवान, विभा वत्स, प्रिसिपल राजबीर सिंह, सुमेर सिंह, राकेश बूरा, बीडी गौतम, रणधीर सिंह व हीरामल भार्गव मौजूद रहे। ये रहे परिणाम

कल्चरल फेस्ट के जिला को-आर्डिनेटर नफे सिंह व प्रदीप मलिक ने बताया कि समूह नृत्य में राजकीय स्कूल जाटल प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा द्वितीय और राजकीय कन्या स्कूल करहंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रागनी प्रतियोगिता में राजकीय स्कूल जाटल प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल द्वितीय व राजकीय स्कूल रेरकलां तीसरे स्थान। लघु नाटिका में आरोही स्कूल प्रथम, राजकीय स्कूल वार्ड नंबर-10 तृतीय व राजकीय स्कूल इसराना को सांत्वना पुरस्कार मिला। एकल नृत्य में राजकीय कन्या स्कूल बापौली प्रथम, राजकीय स्कूल जाटल द्वितीय, राजकीय कन्या स्कूल सिवाह तृतीय रहे। सांझी प्रतियोगिता में राजकीय स्कूल उझा प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मतलौडा द्वितीय व राजकीय कन्या स्कूल सिवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में राजकीय रेरकलां प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल द्वितीय, राजकीय स्कूल डाहर तृतीय रहे।

chat bot
आपका साथी