Article 370 खत्म किए जाने पर देश भर में जश्न, Kurukshetra University में बैन Panipat News

देश आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने पर जश्न में डूबा है। वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में इस जश्न को मनाने पर रोक लगा दी गई है। परिसर में किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 10:57 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 10:57 AM (IST)
Article 370 खत्म किए जाने पर देश भर में जश्न, Kurukshetra University में बैन Panipat News
Article 370 खत्म किए जाने पर देश भर में जश्न, Kurukshetra University में बैन Panipat News

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। एक तरफ देश भर में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाए जाने पर जश्न है। वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इस जश्न पर बैन लगा दिया गया है। फैसले के बाद कुरुक्षेत्र में अलर्ट रहने के आदेश दिए गए है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी सख्ती करने के निर्देश हैं। 

दरअसल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 22 कश्मीरी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इस वक्त इनमें से पांच-सात ही छात्रावासों में हैं। छुट्टियों के चलते बाकि घर गए हैं। मौजूद विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कुवि प्रबंधन ने इंतजाम कड़े कर दिए हैं। एहतियात के तौर पर उनके छात्रावासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंगलवार को एक विद्यार्थी संगठन के प्रतिनिधियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पास मिठाई लेकर जश्न की परमिशन मांगने पहुंचे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया।

जारी कर दिया गया सर्कुलर

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रो.सीआर जेलोवा ने बताया कि कैंपस में अनुच्छेद 370 हटने से जुड़े किसी भी जलसे, जश्न और जुलूस के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी, जिससे किसी भी विवाद को हवा मिले। इस संदर्भ में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

डीसी ने ली बैठक

डीसी डॉ.एसएस फुलिया और एसपी आस्था मोदी ने लघु सचिवालय डीसी कार्यालय में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों की बैठक ली। एसपी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं।

शिक्षण संस्थानों की बढ़ी निगरानी

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक साथ मिलकर शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखेंगे और नियमित रुप से निरीक्षण भी करेंगे। आस्था मोदी ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ क्षेत्रों में पुलिस चौकन्नी रहेगी। जिले में कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी