कंटेनमेंट जोन में बांटी बूस्टर डोज

आयुष विभाग की सात टीमों ने जिले के 22 कंटेनमेंट जोन में 457 बूस्टर डोज का वितरण शुरू कर दिया है। टीमों ने 321 परिवारों के 22

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 09:13 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में बांटी बूस्टर डोज
कंटेनमेंट जोन में बांटी बूस्टर डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : आयुष विभाग की सात टीमों ने जिले के 22 कंटेनमेंट जोन में 457 बूस्टर डोज का वितरण शुरू कर दिया है। टीमों ने 321 परिवारों के 2285 को कवर किया। बूस्टर डोज में काढ़ा के पाउच भी शामिल किए।

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. संजय राजपाल ने बताया कि शनिवार को टीमों ने सेक्टर 11-12, भीमगोड़ा मंदिर एरिया, वार्ड-11, राजनगर, किशनपुरा, जौरासी खास, गांधी कॉलोनी, संगम कॉलोनी, अमर मंडी ओल्ड मार्केट कमेटी, लक्ष्मी नगर और इसराना में दवा के पैकेट बांटे। लोगों को बताया के डोज का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। लोगों को हल्दी मिला दूध, हर्बल चाय, नींबू पानी, गुनगुना पानी और काढ़ा व प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करने की सलाह दी गई। इसके अलावा लक्ष्मी विलास बैंक और कर्नाटका बैंक की शाखा में भी कर्मचारियों को बूस्टर डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी