अगला स्वच्छता सर्वेक्षण होगा पांच हजार नंबरों का, इस बार ओडीएफ प्लस-प्लस भी

अगले वर्ष होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण 5000 नंबरों का होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:03 AM (IST)
अगला स्वच्छता सर्वेक्षण होगा पांच हजार नंबरों का, इस बार ओडीएफ प्लस-प्लस भी
अगला स्वच्छता सर्वेक्षण होगा पांच हजार नंबरों का, इस बार ओडीएफ प्लस-प्लस भी

जगमहेंद्र सरोहा, पानीपत

अगले वर्ष होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण 5000 नंबरों का होगा। इसमें ओडीएफ प्लस के साथ ओडीएफ प्लस-प्लस भी होगा। इसमें शामिल होने वाले शहर अक्टूबर से तीन महीने के लिए अपने स्तर पर सर्वेक्षण कराएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने की दिशा में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया था। गत दो वर्षों से चल रहे सर्वेक्षण से प्रमुख शहरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। सरकार हर व्यक्ति तक स्वच्छता का मंत्र पहुंचाना चाहती है।

--------

सर्वेक्षण में इन मुख्य प्वाइंटों का होना जरूरी

-कॉमर्शियल और पब्लिक एरिया में स्वच्छता के होर्डिंग्स हों।

-फ्लाईओवर, शहर की सुंदरता और स्लम एरिया में साफ-सफाई के 200 नंबर होंगे।

-स्वच्छता भारत मिशन द्वारा जारी मैसेज लगा है या नहीं, इसके 80 नंबर होंगे।

-रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आसपास से साफ-सुथरे हैं या नहीं।

-सब्जी मंडी, फल, मीट और मछली मार्केट साफ मिलने पर 170 अंक मिलेंगे।

-सभी शौचालयों में सेफ्टी टैंक हैं और सीवर सिस्टम के 80 नंबर मिलेंगे।

-------

सबसे ज्यादा अंक पब्लिक के हाथ

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सबसे ज्यादा अंक पब्लिक के हाथ में होंगे। इसको लेकर पब्लिक को जागरूक होना होगा। सिटीजन फीडबैक में पब्लिक को स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी होने के सवाल पर 125 नंबर मिलेंगे। 125 नंबर ही उनकी सफाई से संतुष्ट होने या न होने के होंगे। 125 नंबर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के होंगे। पब्लिक पैलेस पर लगे टायलेट साफ सुथरे या सुविधाजनक हैं या नहीं। स्वच्छता एप कितना प्रयोग किया जा रहा है और पब्लिक इसको लेकर एक्टिव है या नहीं। शिकायत का समाधान के बाद फीडबैक लिया जा रहा है या नहीं। यह 100 नंबर का होगा।

------

दूसरी बार सुधरा था पानीपत का रैंक

-स्वच्छता सर्वेक्षण 2016-17 में पानीपत का 335वां रैंक आया था। वर्ष 2017-18 में इसमें सुधार करते हुए 255वां स्थान हासिल किया था। रिव्यू करने पर यह 253वें नंबर पर रहा था। पानीपत को 4000 में से 1860.41 अंक मिले थे।

------------------------------

हर विषय 1250 अंक का होगा

विषय अंक

सर्विस लेवल प्रोग्रेस 1250

सर्टिफिकेशन 1250

डायरेक्ट ऑब्जरबेशन 1250

सिटिजन फीडबैक 1250

कुल अंक 5000

-------------------------------

वर्जन

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 को लेकर नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार शहर को टॉप 50 में शामिल करेंगे। प्रशासन की अगुवाई में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

-प्रदीप डागर, कमिश्नर, नगर निगम, पानीपत।

chat bot
आपका साथी