संडे मार्केट पर निगम की कार्रवाई, टीम लौटी तो फिर मिला अतिक्रमण

इंसार बाजार समेत शहर में आधा दर्जन सड़कों पर संडे बाजार लगता है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने गत दिनों संडे मार्केट बंद करने का फैसला लिया था। नगर निगम की टीम ने रविवार को इंसार बाजार और रेलवे रोड पर कार्रवाई की। यहां से दो ट्राली सामान जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 08:38 AM (IST)
संडे मार्केट पर निगम की कार्रवाई, टीम लौटी तो फिर मिला अतिक्रमण
संडे मार्केट पर निगम की कार्रवाई, टीम लौटी तो फिर मिला अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, पानीपत : इंसार बाजार समेत शहर में आधा दर्जन सड़कों पर संडे बाजार लगता है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने गत दिनों संडे मार्केट बंद करने का फैसला लिया था। नगर निगम की टीम ने रविवार को इंसार बाजार और रेलवे रोड पर कार्रवाई की। यहां से दो ट्राली सामान जब्त किया।

नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह इंसार बाजार लालबत्ती चौक से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। टीम को देखकर दुकानदार अपना सामान उठा ले गए, लेकिन टेबल और दूसरा सामान निगम की टीम ने जब्त करा लिया। सलारजंग गेट तक करीब एक ट्रॉली सामान जब्त किया। टीम इसके बाद रेलवे रोड पर पहुंची। यहां दुकानदारों ने बाहर रखा सामान अंदर रख लिया। निगम की टीम यहां से वापस इंसार बाजार में पहुंची। बाजार में फिर से अतिक्रमण कर लिया था। दुकानदार उसी तरह से बाहर गली में सामान रखे मिले। नगर निगम ने दूसरी कार्रवाई में एक ट्राली सामान जब्त किया। अतिक्रमण हटने से सड़क खुली मिली

इंसार बाजार में दुकानदार दोनों तरफ अपना सामान बाहर रख लेते हैं। इसके आगे दोपहिया वान खड़े हो जाते हैं। ऐसे में पैदल निकल पाना भी मुश्किल हो जाता है। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान अनिल मदान ने गत दिनों शहरी विधायक प्रमोद विज के साथ स्काईलार्क में बैठक की थी। इसमें दूसरे बाजारों के प्रधान व प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। नगर निगम कमिश्नर ओमप्रकाश भी बैठक में थे। उन्होंने बाजारों के अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करने की मांग की थी। बाइकों के लिए भी रास्ता निकालने को तैयार

इंसार में दुकानों के बाहर अधिकतर बाइक दुकानदारों की ही होती हैं। ये दिनभर खड़ी रहती हैं। ग्राहक कई बार इनके आगे अपनी बाइक लगा देते हैं। इंसार बाजार के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि इन बाइकों के लिए एलिवेटेड हाईवे के नीचे जगह बनाई जाएगी। इससे बाजार में जाम खत्म होगा।

chat bot
आपका साथी