भारत-पाक में तनाव, स्‍टेशन पर किया जागरूक, लावारिस वस्तुओं से रहें दूर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस अधीधक धीरज कुमार सेतिया रेलवे सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने में जुटे हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 08:12 AM (IST)
भारत-पाक में तनाव, स्‍टेशन पर किया जागरूक, लावारिस वस्तुओं से रहें दूर
भारत-पाक में तनाव, स्‍टेशन पर किया जागरूक, लावारिस वस्तुओं से रहें दूर

जागरण संवाददाता, पानीपत : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार सेतिया रेलवे सुरक्षा को और अधिक मजबूत बना रहे हैं। पानीपत में अभियान की कमान एसएचओ मनजीत ¨सह डबास, चीफ रेलवे वार्डन चेतराम बेनीवाल व आरपीएफ ने संभाली। सभी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफॉर्म, पार्किंग, प्रतीक्षालय व कूड़ेदानों और गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे यात्रियों, कुली, वेंडर, आटो चालक, सफाई कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों को भी जागरूक किया गया। इस अभियान में सुमन भल्ला, अनमोल, आरपीएफ स्टाफ व जीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।

क्या करें, क्या न करें
एसएचओ मनजीत डबास ने रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी लावारिस वस्तु जैसे टीवी रेडियो, अटैची सहित कोई भी सामान न छुए। इनमें विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। अफवाहों पर विश्वास न करें। झूठी अफवाहें फैलाने से बचें। इन नंबरों पर करें संपर्क --चेतराम बेनीवाल ने कहा कि कोई भी परिस्थिति हो पुलिस से सहायता और सहयोग ले सकते हैं। जीआरपी के टोल फ्री नंबर 1512 पर रेलवे से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। एसएमएस किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी