BEd Practical: हरियाणा में 25 से 28 अक्टूबर तक होंगे बीएड कक्षाओं के प्रेक्टिकल, जानिए पूरा शेड्यूल

हरियाणा में बीएड कक्षाओं के प्रेक्टिकल के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 25 से 28 अक्टूबर तक हरियाणा के कालेजों में बीएड कक्षाओं के प्रेक्टिकल होंगे। दो सालों के रुके हुए प्रेक्टिकल एक साथ होंगे। कुरुक्षेत्र के बीआर इंटरनेशनल कालेज आफ एजुकेशन को बनाया परीक्षा केंद्र।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:37 AM (IST)
BEd Practical: हरियाणा में 25 से 28 अक्टूबर तक होंगे बीएड कक्षाओं के प्रेक्टिकल, जानिए पूरा शेड्यूल
हरियाणा में बीएड प्रेक्टिकल का शेड्यूल जारी।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। प्रदेश भर के कालेजों से बीएड कर रहे विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल 25 से 28 अक्टूबर को लिए जाएंगे। इसके लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बीआर इंटरनेशनल कालेज आफ एजुकेशन में परीक्षा केंद्र बनाया है। कुवि के प्रेक्टिकल डेटशीट जारी करने पर पिछले साल भर से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि साल 2020 में भी जुलाई-अगस्त होने वाले प्रेक्टिकल कोरोना के चलते नहीं हो सके थे। ऐसे में प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थी प्रेक्टिकल का इंतजार कर रहे थे। अब कुवि ने उन्हें राहत देते हुए साल 2020 और 2021 के प्रेक्टिकल के लिए डेटशीट जारी कर दी है।

ब्लेंडेड मोड में होंगी प्रेक्टिकल परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र विश्‍वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी ब्लेंडेड मोड में लेने का फैसला लिया गया है। विद्यार्थी अपनी मर्जी से आफलाइन और आनलाइन आप्शन का चयन कर सकता है। इसके लिए विद्यार्थी को 20 अक्टूबर से पहले-पहले गूगल फार्म के लिंक पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस पंजीकरण में परीक्षा के मोड की भी जानकारी देनी होगी।

20 तक रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराने पर अफलाइन परीक्षा

कुवि की ओर से साफ किया गया है कि 20 अक्टूबर को पांच बजे तक पंजीकरण न करवाए जाने पर विद्यार्थी को आफलाइन परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। आनलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थी को प्रेक्टिकल को स्केन कर पीडीएफ को गूगल फार्म के लिंक पर अपलोड करना होगा। बीआर इंटरनेशनल कालेज आफ एजुकेशन के प्राचार्य डा. दीपक सैनी ने बताया कि प्रदेश भर के विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल के उनके संस्थान में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी

कुरुक्षेत्र विश्‍वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि बीएड प्रेक्टिकल की परीक्षा और पंजीकरण को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर विद्यार्थी इमेल भेज सकता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर किसी भी तरह की जानकारी ले सकता है।

chat bot
आपका साथी