युवाओं में एजेंसी के नंबर प्लेट के प्रति रुचि घटी

जागरण संवाददाता, समालखा लोगों की बाइक सहित अन्य वाहनों में एजेंसी के नंबर प्लेट लगाने की रुचि

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:16 AM (IST)
युवाओं में एजेंसी के नंबर प्लेट के प्रति रुचि घटी
युवाओं में एजेंसी के नंबर प्लेट के प्रति रुचि घटी

जागरण संवाददाता, समालखा

लोगों की बाइक सहित अन्य वाहनों में एजेंसी के नंबर प्लेट लगाने की रुचि घटती जा रही है। यही कारण है कि एसडीएम दफ्तर में चार हजार के करीब नंबर प्लेट उपलब्ध होने के बावजूद कम ही लोग इसे लगाने आते हैं। मालूम हो कि आरसी बनवाते समय लोग नंबर प्लेट लेने का कॉलम भी भरते हैं। इसके लिए उनसे शुल्क लिया जाता है। एक सप्ताह के भीतर लोगों को वाहन नंबर लिखे प्लेट उपलब्ध करा दिए जाते हैं। मालूम हो कि बाइक व ट्रैक्टर के 133, कार के 401 तो आटो के नंबर प्लेट के लिए लोगों को 154 रुपये शुल्क देने पड़ते हैं। बाजार में नंबर प्लेट अधिक रेट पर मिलने के बावजूद भी स्लोगन व फैंसी प्लेट लगवाने के कारण लोग सरकारी दफ्तर के नंबर प्लेट की ओर कम रुचि लेते हैं।

chat bot
आपका साथी