स्कूटी बेचने का झांसा देकर आनलाइन ठगी, जब तक बात समझ आती इतने पैसे मांग चूके थे बदमाश

कुरुक्षेत्र के लाडवा में ठगी का मामला सामने आया है। लाडवा में स्कूटी बेचने का झांसा देकर बदमाशों ने एक युवक से हजारों रुपये ऐंठ लिए। जब तक बात समझ आती बदमाश युवक से 30 हजार रुपए मांग चुके थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 05:24 PM (IST)
स्कूटी बेचने का झांसा देकर आनलाइन ठगी, जब तक बात समझ आती इतने पैसे मांग चूके थे बदमाश
कुरुक्षेत्र के लाडवा में ठगी का मामला।

संवाद सहयोगी, लाडवा। लाडवा थाना पुलिस के अंतर्गत आनलाइन धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति ने 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपित ने फेसबुक पर स्कूटी बेचने का झांसा दिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

गांव बीड़ सौंटी निवासी तरसेम सिंह ने लाडवा थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 18 जून को इंटरनेट मीडिया पर एक स्कूटी बेचने की पोस्ट चैक की थी। जिसमें होंडा एक्टिवा विक्रय करने बारे लिखा हुआ था, जिसकी मालिक अंबाला कैंट के रानी बाग निवासी कृष्णा कटोच थी। जब उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो आरोपित ने अपना नाम राजीव कुमार बताया ओर कहा कि वह आर्मी में सर्विस कर रहा है। पहले वह अंबाला में तैनात था इस समय वह आगरा में तैनात है। उसने कहा कि वह 30 हजार रुपये स्कूटी बेच देगा। वह उसके पास 1500 रुपये खाते में डलवा दे, वह यूनिट से बिल्टी बनवा कर स्कूटी भेज दिया।

19 जून को आरोपित ने उसे फोन किया कि आपकी स्कूटी उसका ड्राइवर लेकर पानीपत पहुंच गया है अब वह उसके खाते में आठ हजार रुपये डाल दे। विश्वास कर उसने आठ हजार रुपए खाते में डाल दिए। आरोपित ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 8 हजार रुपये डलवाए। कुछ समय बाद दूसरे व्यक्ति ने दूसरे मोबाइल नंबर से उसे फोन किया और कहा कि उसकी स्कूटी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है, इसलिए खाते में 12 हजार रुपये डलवा दो।15-20 मिनट बाद आपको डिलीवरी कर देंगे।

30 हजार रुपये की ठगी

इस प्रकार आरोपित ने धोखाधड़ी करके करीब 30 हजार रुपये लूट लिए। कुछ समय बाद दोबारा और पैसों की मांग की, लेकिन उसे धोखाधड़ी की बात समझ में आ गई थी। उसके बाद आरोपित ने कई बार पैसे डालने के बारे में कहा ओर उसके साथ गाली-गलौच भी की। लाडवा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। लाडवा थाना पुलिस प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी