नजरें हुई इनायत, अब चमकेगा अपना शहर

देर से ही सही, मगर नगर निगम के अफसरों की नजरें शहर के लोगों पर इनायत हो गई हैं। अर्से से जिस डोर-टू-डोर कूड़ा उठान अभियान की लोग राह देख रहे थे, वह गुरुवार से शहर में शुरू हो गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 03:03 PM (IST)
नजरें हुई इनायत, अब चमकेगा अपना शहर
नजरें हुई इनायत, अब चमकेगा अपना शहर
जागरण संवाददाता, पानीपत : देर से ही सही, मगर नगर निगम के अफसरों की नजरें शहर के लोगों पर इनायत हो गई हैं। अर्से से जिस डोर-टू-डोर कूड़ा उठान अभियान की लोग राह देख रहे थे, वह गुरुवार से शहर में शुरू हो गया है। पहले चरण में जीटी रोड के पूर्व दिशा के सात वार्डो को अभियान में शामिल किया गया है। कूड़ा उठाने का जिम्मा रखने वाली जेबीएम कंपनी के अफसरों ने पहले दिन रात 12 बजे तक 50 टन कूड़ा उठाने का दावा किया है। वार्डो के लोग घर से कूड़ा उठान शुरू होने से खुश तो नजर आए, मगर कंपनी द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क को लेकर भी असमंजस में हैं। कूड़ा उठान के लिए नगर निगम कंपनी को 1000 रुपये प्रति टन के हिसाब से भुगतान करेगा। वहीं, कंपनी हाउस और एरिया के हिसाब से लोगों से भी चार्ज वसूल करेगी। सेक्टर-12 स्थित कम्युनिटी सेंटर में गुरुवार को शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और मेयर सुरेश वर्मा ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठान अभियान का शुभारंभ किया। रोहिता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पहले दिन से समान विकास की दिशा में काम कर रही है। ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब कंपनी इस दिशा में काम करेगी। अलादीन का चिराग साबित होगा अभियान निगम कमिश्नर शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान शहर के लिए अलादीन का चिराग साबित होगा। शहर को इस अभियान का लंबे समय से इंतजार था। जेबीएम कंपनी के साथ कांट्रेक्ट किया गया है। अभियान पानीपत के साथ समालखा, सोनीपत व गन्नौर में भी शुरू किया जाएगा। निगम जुटाएगा नीले व हरे डिब्बे अभियान के शुभारंभ पर घरों में सूखा व गिला कूड़ा अलग-अलग डिब्बों में रखने की बात कही गई। पार्षद हरीश शर्मा ने डिब्बों के बारे में सवाल उठाया तो ग्रामीण विधायक ढांडा ने कंपनी व निगम अधिकारियों से पूछा। निगम कमिश्नर शर्मा ने दोनों तरह के डिब्बे नगर निगम द्वारा देने की कही। पहले चरण में वार्ड-1, 2, 3, 4, 8, 11 व 12 को शामिल किया गया है। मेयर को बोलने का मौका नहीं दिया कार्यक्रम में मेयर सुरेश वर्मा सबसे पहले पहुंचे, मगर कार्यक्रम के दौरान उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। जबकि नगर निगम के 24 में से मेयर समेत छह पार्षद ही पहुंचे। वार्ड-13 के एरिया से अभियान शुरू हुआ, मगर महिला पार्षद सुधा अग्रवाल की बजाय उनके पति रामरत्न अग्रवाल यहां शामिल हुए। पूर्व मेयर एवं वार्ड-11 पार्षद भूपेंद्र ¨सह, वार्ड-10 पार्षद अशोक कटारिया, वार्ड-18 पार्षद संजीव दहिया व वार्ड-तीन पार्षद हरीश शर्मा शामिल रहे। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर एवं वार्ड-1 पार्षद, डिप्टी मेयर सीमा पाहवा समेत भाजपा के ही कई पार्षद कार्यक्रम नहीं पहुंचे। अभियान में यह अमला लगेगा वाहन संख्या छोटे ट्रैक्टर 40 टाटा ऐस 35 रिक्शा 100 जेसीबी 02 ट्रक 06 ----------------- शहरवासी नजर आए खुश कोट्स फोटो हाउ¨सग बोर्ड कालोनी की कैलाश रानी ने बताया कि अब घर के कूड़े की ¨चता नहीं रहेगी। निगम को इसके साथ सार्वजनिक स्थानों से भी कूड़ा उठान का निर्धारण करना चाहिए। कोट्स फोटो महिला उमेश ने बताया कि घर से कूड़ा उठान शुरू होना अच्छी बात है, लेकिन निगम व कंपनी द्वारा अब तक रेट की जानकारी नहीं दी गई है। वे पहले 70 रुपये प्रति माह कूड़ा उठान के देते थे। अब कंपनी को सीधे दिया जाना है या फिर निगम द्वारा चार्ज किया जाएगा। 50 कलेक्शन प्वाइंट हैं, अब 14 होंगे जेबीएम कंपनी के जीएम राजेश कुमार पांडेय व सीएनटी विपुल शर्मा ने बताया कि निगम एरिया में 50 कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट बनाए गए हैं। कंपनी इनकी संख्या कम कर अब केवल 14 कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट रखेगी। इनमें से असंध व गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, किला मैदान के नीचे और हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी चौक पर बना दिए गए हैं। जबकि 10 कलेक्शन प्वाइंटों पर भी मंथन चल रहा है। सोनीपत में दो सौ करोड़ में तैयार होगा प्रोजेक्ट जेबीएम एनवायरो के सीईओ अमित बाजपेई ने बताया कि कंपनी सोनीपत में मुरथल के नजदीक कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाएगी। यह करीब 175 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इसकी कैपेसिटी 500 से 700 टन की कैपेसिटी रहेगी। सरकार की तरफ से 500 टन की कैपेसिटी के टेंडर जारी किए गए हैं। यह 26 सितंबर 2019 को शुरू कर दिया जाएगा। कूड़े से बिजली बनाकर सरकार को निर्धारित रेटों पर दी जाएगी। हर माह देना होगा शुल्क रेजीडेंसियल : वर्ग चार्ज -बीपीएल, नोटिफाइड स्लम, मलीन बस्ती, ईडब्ल्यूएस फ्लैट 5 रुपये -रेजीडेंसियल हाउस व होस्टल सौ वर्ग मीटर तक 20 रुपये -रेजीडेंसियल हाउस व प्लॉट दो सौ वर्ग मीटर तक 40 रुपये -रेजीडेंसियल हाउस व प्लॉट चार सौ वर्ग मीटर तक 50 रुपये -रेजीडेंसियल हाउस व प्लॉट चार सौ वर्ग मीटर से अधिक 100 रुपये -अपार्टमेंट व फ्लैट दो हजार वर्ग फीट तक 50 रुपये प्रति -अपार्टमेंट व फ्लैट दो हजार वर्ग फीट से अधिक 100 रुपये प्रति ------------------------ कमर्शियल : वर्ग चार्ज -दुकान व प्राइवेट आफिस दो सौ वर्ग मीटर तक, सर्विस स्टेशन, रेस्टोरेंट, ढाबा, फिशरी शॉप और सब्जी व अनाज मंडी दुकान। 25 रुपये -दुकान, व्यक्तिगत आफिस, दो सौ वर्ग मीटर से अधिक 100 रुपये -नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल, औषद्यालय 50 बेड तक 1500 रुपये -50 से 100 बेड तक के अस्पताल 3000 रुपये -अस्पताल 100 बेड से अधिक 5000 रुपये -शॉ¨पग कांपलेक्स, मॉल, सिनेमा हाल व वैध स्लाटर हाउस 50 पैसे प्रति फीट -फैक्ट्री व मिल 50 पैसे प्रति फीट -बैंक, आडिटोरियम, गेस्ट हाउस व होटल सौ रूम तक 500 रुपये -मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल व होटल दस रूम से अधिक 4000 रुपये -क्लब विद रेस्टोरेंट फेस्टिलिटी 500 सदस्यों तक 500 रुपये -क्लब विद रेस्टोरेंट फेस्टिलिटी 500 सदस्यों से अधिक 1000 रुपये -पेट्रोल पंप व गैस स्टेशन 1000 रुपये --------------- इंस्टीट्यूशंस : वर्ग चार्ज -सेंट्रल, स्टेट व पब्लिक आफिस, वेलफेयर व सामाजिक आफिस 150 रुपये -शिक्षण संस्थाएं दो एकड़ तक की 500 रुपये -शिक्षण संस्थाएं दो से पांच एकड़ तक 1000 रुपये -शिक्षण संस्थाएं पांच एकड़ से अधिक 2000 रुपये -धर्मशाला, धार्मिक पैलेस व स्पो‌र्ट्स क्लब कोई चार्ज नहीं नोट : ये रेट कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए हैं। वर्जन शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान शुरू कर दिया है। पहले चरण में सात वार्डों को शामिल किया गया है। तीसरे चरण में नगर निगम के सारे एरिया को शामिल किया जाएगा। -शिवप्रसाद शर्मा, कमिश्नर, नगर निगम, पानीपत।
chat bot
आपका साथी