हिसाब के बहाने ठेकेदार को बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला मार डाला Panipat News

पानीपत में एक ठेकेदार को जहर देकर मार डाला गया। ठेकेदार को हिसाब के बहाने से बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 02:24 PM (IST)
हिसाब के बहाने ठेकेदार को बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला मार डाला Panipat News
हिसाब के बहाने ठेकेदार को बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला मार डाला Panipat News

पानीपत, जेएनएन। विद्यानंद कॉलोनी में ठेकेदार को लेनदेन का हिसाब करने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर मार डाला।  पुलिस ने दो भाइयों व दो महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है।

बिहोली गांव के बलराज ने बताया कि उसका बड़ा भाई 52 वर्षीय कर्मबीर बलजीत नगर में रहता था। ठेकेदारी व रुपये के लेनदेन का काम करता था। सप्ताह में दो दिन घर रहता था। कर्मबीर ने जलालपुर के तृषपाल और बलजीत नगर की रूपा को तीन लाख रुपये ब्याज पर दे रखे थे। छह महीने पहले दोनों आरोपितों ने भाई के साथ झगड़ा किया था। वे रुपये नहीं लौटा रहे थे। उसने मामला शांत कराया था, लेकिन आरोपित भाई से रंजिश रखते थे। 

कर्मबीर ने फोन कर बताया कि तृषपाल व रूपा ने हिसाब करने के लिए विद्यानंद कॉलोनी में अनीता के घर बुलाया है। वहां पर तृषपाल, तृषपाल का भाई काला, रूपा और अनीता ने कोल्ड ड्रिंक में जहर पिला दिया। कलेजे में दर्द हो रहा है। 

उसने विद्यानंद कॉलोनी में रह रहे ममेर भाई राजकुमार को भेजा और कर्मबीर को अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। कर्मबीर मेडिकल कॉलेज खानपुर में दम तोड़ दिया। कर्मबीर का पर्स भी नहीं मिला है। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर जांच की। जांच अधिकारी थाना चांदनी बाग के एएसआइ सुभाष ने बताया कि तृषपाल, रूपा, काला व अनीता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी चेक की जा रही है।

पत्नी की हो चुकी मौत

कर्मबीर की पत्नी कमलेश की छह साल पहले करंट से मौत हो चुकी है। परिवार में बेटा नीरज और बेटी नीलम है। दोनों शादीशुदा हैं।

chat bot
आपका साथी