खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नर्सरी का किया निरीक्षण, गैरहाजिर रहने पर दो कोच सस्पेंड Panipat News

संदीप सिंह ने हॉकी नर्सरी व हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर खेल राज्य मंत्री ने दो कोच सस्पेंड किए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 12:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 12:08 PM (IST)
खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नर्सरी का किया निरीक्षण, गैरहाजिर रहने पर दो कोच सस्पेंड Panipat News
खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नर्सरी का किया निरीक्षण, गैरहाजिर रहने पर दो कोच सस्पेंड Panipat News

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री संदीप सिंह ने शाहबाद में हॉकी नर्सरी और हैंडबाल सेंटर से दो प्रशिक्षकों को गैरहाजिर होने पर सस्पेंड करने के आदेश दिए है। इन प्रशिक्षकों को सात दिन के अंदर अपनी गैर हाजिरी का जवाब देना होगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संदीप सिंह ने गोपनीय फ्लाईंग स्कवायड टीम से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को शाहबाद में रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही हाकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टी के गैर हाजिर पाए गए। 

कारण बताओ नोटिस जारी

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए खेल राज्य मंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए और डीएसओ को दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि सभी खेल खिलाड़ी अपनी खेल नर्सरियों और जिलों की तरफ से खेलेंगे अगर किसी खिलाड़ी ने दूसरे जिले की तरफ से खेलना है तो संबंधित जिला खेल अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।

chat bot
आपका साथी