बेसबॉल प्रतियोगिता में एमएएसडी स्कूल टीम ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय बेसबाल टूर्नामेंट में एमएएसडी स्कूल की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:33 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 09:33 AM (IST)
बेसबॉल प्रतियोगिता में एमएएसडी स्कूल टीम ने मारी बाजी
बेसबॉल प्रतियोगिता में एमएएसडी स्कूल टीम ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, पानीपत : राज्य स्तरीय बेसबाल टूर्नामेंट में एमएएसडी स्कूल की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

कोच सचिन ने बताया कि टूर्नामेंट 13 से 15 सितंबर तक महेंद्रगढ़ में आयोजित की गई थी। टीम में शामिल खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा, सौरभ सिंह, विक्रम मलिक, संकेत चहल, साहिल, सोनू, आर्यन रावल व शिवम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता। प्रबंधक समिति सदस्य व स्कूल के चेयरमैन अनिल बिदल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। ये खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे भी मेहनत के साथ खेलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन ईश्वर गर्ग, आडिटर शशांक अग्रवाल, प्रिसिपल अजय गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी