शराब ठेकेदार ने अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर प्रॉपर्टी डीलर की टांग तोड़ी

जागरण संवाददाता पानीपत शराब ठेकेदार ने 15 साथियों के साथ मिलकर शराब बेचने का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:41 AM (IST)
शराब ठेकेदार ने अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर प्रॉपर्टी डीलर की टांग तोड़ी
शराब ठेकेदार ने अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर प्रॉपर्टी डीलर की टांग तोड़ी

जागरण संवाददाता, पानीपत : शराब ठेकेदार ने 15 साथियों के साथ मिलकर शराब बेचने का आरोप लगाकर बरसत रोड पर कार्यालय में घुसकर राइफल व बंदूक के बट मारकर प्रॉपर्टी डीलर की टांग तोड़ दी। आरोपित पीड़ित को लात-घूंसों से तब तक पीटते रहे, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। आसपास के दुकानदार भी घबरा गए।

प्रॉपर्टी डीलर कुटानी गांव के बिद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका बरसत रोड पर कुंजन अस्पताल के पास कार्यालय है। वह अपने कार्यालय में छाजपुर गांव के दोस्त सुमित के साथ बैठा था। इसी दौरान शराब ठेकेदार खलीला गांव के सुरेंद्र, फरमाणा के सुरेंद्र और अन्य 14 युवकों के साथ कार्यालय में घुसा और बोला कि अवैध शराब बेचते हो। उसने कहा कि कार्यालय की तलाशी ले लीजिए। वह शराब नहीं बेचता। तैश में सुरेंद्र ने राइफल का बट और दूसरे ने डोगा बंदूक का बट मारकर उसका दायां पैर तोड़ दिया। उनके साथ आए राजाखेड़ी गांव के युवक व अन्य युवकों ने लात घुसों से पिटाई की। उसका मोबाइल फोन व छह हजार रुपये गुम हो गए। आरोपितों ने उसके पास बैठे सुमित को धमकी दी कि बीच में आया तो उसे भी पीटेंगे। शोर सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपित गाड़ियों में बैठ कर भाग गए। बाद में उसका फोन मिल गया, लेकिन रुपये नहीं मिले। सुमित ने उसे सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। उसके पैर का आपरेशन हुआ है। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी