देशहित के साथ जनहित पर भी बात हो

विधानसभा चुनाव में स्थानीय विकास सहित विभिन्न मुद्दे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के अन्य नेता चुनावी रैलियों में विकास का जिक्र करने के साथ अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को भी वोटरों के सामने प्रमुखता से रख कर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:29 AM (IST)
देशहित के साथ जनहित पर भी बात हो
देशहित के साथ जनहित पर भी बात हो

जागरण संवाददाता, पानीपत : विधानसभा चुनाव में स्थानीय विकास सहित विभिन्न मुद्दे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के अन्य नेता चुनावी रैलियों में विकास का जिक्र करने के साथ अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को भी वोटरों के सामने प्रमुखता से रख कर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इन मुद्दों पर दैनिक जागरण ने मतदाताओं से रायशुमारी की।

विपक्षियों को हर रैली में घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस चुनाव की रैलियों के दौरान अनुच्छेद 370, राफेल, तीन तलाक पर विपक्ष को जमकर घेरा। ज्यादा फोकस 370 पर दिखा। उन्होंने जम्मू कश्मीर में तैनात प्रदेश के जवानों के आतंकवादी हमलों में शहीद होने का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि पीड़ित परिजनों के दर्द को समझने की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस ये समझने के बजाय अनुच्छेद के हटने से सदमे में है।

चुनाव में भुनाने की कोशिश

फोटो --45

मनाना के रहने वाले राजेंद्र का कहना है कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर बहुत अच्छा काम किया। विस चुनाव जीतने के लिए अब इसे जनता के सामने रख वोट में भुनाने की कोशिश हो रही है। विकास पर ही बात हो तो ठीक रहेगा। विकास की बात हो तो अच्छा

फोटो --45 ए

डिडवाड़ी के रहने वाले अशोक पुनिया का कहना है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना सराहनीय है। परंतु प्रदेश के चुनाव में ये मुद्दा नहीं बनता है। क्योंकि वो राष्ट्रीय मामला है। इसमें प्रदेश के विकास कार्यो पर ही बात होनी चाहिए। स्थानीय मुद्दों को भी दे महत्व

--45 बी

नारायणा के रहने वाले विनोद कुमार का कहना है कि मोदी सरकार ने दोबारा से सत्ता मिलने पर अनुच्छेद 370 को हटा देशहित में शानदार फैसला लिया था। लेकिन उसके साथ में जनहित की बात भी होनी चाहिए। भाजपा स्थानीय मुद्दों से ज्यादा इसे महत्व दे रही है।

chat bot
आपका साथी